Hapur News: इंस्टाग्राम रील की दीवानगी: युवक ने पानी की टंकी से लटकाकर किया खतरनाक स्टंट, पुलिस तलाश में जुटी

Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव मानक चौक में देखने को मिली। यहां एक युवक ने इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में पानी की ऊंची टंकी से लटककर जानलेवा स्टंट किया, जिससे उसकी जान जोखिम में पड़ गई।

Avnish Pal
Published on: 1 Aug 2025 2:48 PM IST
Hapur News: इंस्टाग्राम रील की दीवानगी: युवक ने पानी की टंकी से लटकाकर किया खतरनाक स्टंट, पुलिस तलाश में जुटी
X

Hapur News:-सोशल मीडिया पर चंद सेकंड की लोकप्रियता के लिए आज का युवा वर्ग किस हद तक जा सकता है, इसकी बानगी गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव मानक चौक में देखने को मिली। यहां एक युवक ने इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में पानी की ऊंची टंकी से लटककर जानलेवा स्टंट किया, जिससे उसकी जान जोखिम में पड़ गई।

वायरल वीडियो में युवक नें डाली जान जोखिम में

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी आकाश नामक युवक ने एक इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर खतरनाक करतब किया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक टंकी की रेलिंग से सिर्फ एक हाथ के सहारे झूलता है, जबकि बैकग्राउंड में एक फिल्मी गीत बज रहा है। करीब 25 सेकेंड लंबे इस वीडियो के अंत में वह कैमरे की ओर देखकर अन्य युवाओं को भी ऐसी ही हरकत की चुनौती देता है।इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। जहां एक ओर यह करतब युवक की जान के लिए खतरा बन गया, वहीं दूसरी ओर यह अन्य युवाओं को भी जोखिम भरे स्टंट के लिए उकसा सकता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस नें वायरल वीडियो का लिया संज्ञान

सीओ गढ़ सर्किल वरुण मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपी युवक की पहचान हो चुकी है। जल्द ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे स्टंट समाज के लिए खतरनाक उदाहरण बनते हैं, इसलिए इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही "चंद लाइक्स और व्यूज के लिए अपनी जिंदगी को दांव पर लगाना बेहद खतरनाक है। सोशल मीडिया पर मिलने वाली लोकप्रियता क्षणिक होती है, लेकिन एक गलत कदम जीवनभर की त्रासदी बन सकता है।"उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से भी अपील की है कि वे युवाओं को इस तरह के खतरनाक ट्रेंड्स से दूर रखें और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार के लिए प्रेरित करें।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!