TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: सावन माह में सरयू नदी में स्नान करते समय डूबे दो युवक, तलाश में जुटी फ्लड पीएसी और पुलिस
Lakhimpur Kheri News: धौरहरा क्षेत्र के जालिम नगर पुल के पास मंगलवार शाम को सरयू नदी में स्नान के दौरान दो कांवरिये गहरे पानी में डूब गए।
Lakhimpur Kheri news, Kanwariyas drown in river
Lakhimpur Kheri News: कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के जालिम नगर पुल के पास मंगलवार शाम को सरयू नदी में स्नान के दौरान दो कांवरिये गहरे पानी में डूब गए। यह घटना उस समय घटी जब कांवरियों का एक दल जल भरने के लिए सरयू नदी पहुँचा था। अचानक दो युवक—20 वर्षीय अमन और 18 वर्षीय अभिषेक—नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई। साथियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा और एसडीएम धौरहरा शशिकांत मणि मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू की गई, लेकिन रात होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा।
आज सुबह फ्लड पीएसी की टीम मौके पर पहुँची और सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक थाना फरधान क्षेत्र के पिपरा करमचंद ढखवा गांव से कांवरियों के दल के साथ आए थे। तीसरे साथी ने बताया कि अमन और अभिषेक स्नान करते समय अचानक गहराई में चले गए और डूब गए।स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!