TRENDING TAGS :
Jhanshi News: चेकिंग पर भड़का ट्रक चालक, TSI को दी ट्रक चढ़ाने की धमकी, महिला से गाली-धमकी और तीन पर गैंगस्टर की कार्रवाई
Jhanshi News: ग्वालियर रोड अंसल तिराहा पर वाहनों की चेकिंग कर रहे टीएसआई प्रेमपाल सिंह ने जब ट्रक (HR 61 F-5623) रोककर लाइसेंस मांगा, तो चालक सलीम खान (निवासी एटा) और क्लीनर साहिल भड़क गए।
चेकिंग पर भड़का ट्रक चालक, TSI को दी ट्रक चढ़ाने की धमकी (Photo- Newstrack)
Jhanshi News: झाँसी में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक ट्रक चालक का आक्रामक रुख चर्चा में रहा। लाइसेंस मांगने पर चालक ने टीएसआई को धमकाते हुए कहा, “हट जाओ नहीं तो ट्रक चढ़ा दूंगा।” वहीं महिला से गाड़ी का किराया मांगने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला भी सामने आया। इसके अलावा पुलिस ने तीन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।
टीएसआई से धमकी: हटो वरना ट्रक चढ़ा दूंगा
ग्वालियर रोड अंसल तिराहा पर वाहनों की चेकिंग कर रहे टीएसआई प्रेमपाल सिंह ने जब ट्रक (HR 61 F-5623) रोककर लाइसेंस मांगा, तो चालक सलीम खान (निवासी एटा) और क्लीनर साहिल भड़क गए। चालक ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि टीएसआई को ट्रक चढ़ाने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ IPC की धारा 353, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया।
किराया मांगने पर महिला को धमकाया
करारी गांव निवासी सुरेंद्र अहिरवार की रिपोर्ट पर नवाबाद थाना पुलिस ने रोहित श्रीवास और राजू श्रीवास के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोप है कि उनकी पत्नी ने गाड़ी का चार माह का किराया मांगा तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने धारा 406, 504, 506 में मुकदमा पंजीकृत किया।
तीन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट
सीपरी बाजार पुलिस ने समथर थाना क्षेत्र के कैलाश केवट और दतिया निवासी विकास शर्मा, विनय शर्मा पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक इनके आपराधिक इतिहास को देखते हुए गैंगेस्टर एक्ट की धारा 2/3 में मामला दर्ज हुआ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


