×

Banda News: माफी मांगकर मुकदमे से बचे करिश्माई माननीय, 4 को नामजद कर SDM के वाहन चालक ने 25 लोगों के खिलाफ कराई गुंडागर्दी की FIR

Banda News मामला उल्टा पड़ता देख करिश्माई माननीय ने पैर पकड़कर माफी मांगी। SDM के वाहन चालक की ओर से दर्ज कराई गई FIR में करिश्माई माननीय को बख्श दिया गया है।

Om Tiwari
Published on: 23 Jun 2025 4:47 PM IST
SDM Naraini on overloaded vehicles, illegal mining and transport
X

माफी मांगकर मुकदमे से बचे करिश्माई माननीय (Photo- Newstrack)

Banda News: अवैध खनन और परिवहन को लेकर जिलाधिकारी जे. रिभा की सख्ती ने सत्ता पक्ष के माननीयों को किस तरह बौखला दिया है, इसका नजारा रविवार रात गिरवा थाना क्षेत्र में दिखा। ओवरलोड वाहनों को पकड़ने से करिश्माई माननीय का पारा हाई हो गया। पालतू दबंगों का लाव लश्कर लेकर मौके पर पहुंच गए। प्रशासन से भिड़ गए। कहा जा रहा है, SDM और दीवान को तमाचे भी जड़े। मामला उल्टा पड़ता देख करिश्माई माननीय ने पैर पकड़कर माफी मांगी। आरज़ू मिन्नतें कीं। करीब तीन घंटे तक चले हंगामे और ड्रामे के बाद SDM के वाहन चालक की ओर से दर्ज कराई गई FIR में करिश्माई माननीय को बख्श दिया गया है। 4 लोगों को नामजद कर 25-30 लोगों की बेहिसाब गुंडागर्दी का ब्यौरा पेश किया गया है।

पैगंबरपुर-जरर मोड़ पर माननीय के पालतू दबंगों का घंटों चला नंगनाच

जिलाधिकारी श्रीमती रिभा के अवैध खनन और परिवहन खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए SDM नरैनी ने 22 जून रविवार की रात बालू भरे दो ओवरलोड ट्रक UP 90 T 9048 और UP 90 AT 9734 सीज कर खुरहंड पुलिस चौकी के सुपुर्द किए और चेकिंग करते हुए दोबारा पैगंबरपुर-जरर मोड़ पर आ डटे। SDM नरैनी अमित शुक्ला के बोलेरो वाहन UP 90 G 0359 चालक कामता प्रसाद मिश्रा ने FIR में कहा है, करीब 22.45 बजे ललित गुप्ता, आलोक सिंह और छोटकू व बड़कू दुबे 25- 30 लोगों के साथ 6 चारपहिया वाहनों से पैगंबरपुर जरर मोड़ पर आ धमके। UP 90 AA 4148 चारपहिया वाहन में नामजद गुंडे सवार थे। ज्यादातर लोग हाकी, डंडा और लोहे की राड से लैस थे। आते ही उसकी यानी SDM की गाड़ी घेर ली। गाली-गलौज के बीच गाड़ी में राड डंडे चटकाए और गाड़ी पलटाने का प्रयास किया। मना करने पर उसे गाड़ी से खींचकर जमीन पर पटक दिया। जान से मारने को धमकाया।


SDM के वाहन चालक पर लोहे के राड से किया प्रहार, बाल-बाल बची जान

गिरवा थाने के महुआ गांव निवासी सरकारी वाहन चालक मिश्रा के मुताबिक, गुंडे SDM शुक्ला पर दोनों सीज ट्रकों को छोड़ने का दबाव बनाने लगे। दबाव न मानने पर दोबारा SDM की गाड़ी घेरकर राड डंडे पटकने लगे। उसने फिर रोका तो गुंडों ने उसे जान से मारने का प्रयास किया। लोहे की राड से सिर पर प्रहार किया लेकिन वह बाल बाल बचा। राड लग जाता तो उसकी मृत्यु हो जाती।

मची रही अफरातफरी, बंद हुईं दुकानें, घरों में दुबके दरवाजों पर सोए लोग

FIR के मुताबिक, इस दौरान पैगंबरपुर-जरर मोड़ में भय का माहौल व्याप्त रहा। अफरातफरी मची रही। ठेला खोमचे वाले इधर-उधर भागने को मजबूर हो गए। दुकानें बंद हो गईं। दरवाजों पर सोए लोगों को भाग कर घरों में कैद होना पड़ा। गुंडे गुंडई में आमादा रहे। सत्ता का रौब झाड़ते रहे। पैगंबरपुर से खुरहंड तक घंटों बवाल काटते रहे।

आपस में बयां हो रही माननीय की बदतमीजी और उस पर माफी की करतूत

इधर, प्रत्यक्षदर्शियों और प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक SDM के सामने गुंडागर्दी की हदें लांघने वाले पालतू दबंगों की अगुवाई करिश्माई माननीय कर रहे थे। 'जय कामतानाथ' स्लोगन लिखे ओवरलोड ट्रकों की धरपकड़ से बौखलाए करिश्माई माननीय ने खुद के सड़क छाप होने का नमूना पेश किया। बताया गया, बाहें सिकोड़ कर बिफरने के बीच माननीय ने न केवल प्रशासनिक अधिकारी बल्कि सुरक्षाकर्मी से मारपीट भी की। लेकिन, अगले ही पल अपनी करतूत का अंजाम महसूस कर करिश्माई माननीय की सारी हेकड़ी काफूर हो गई। गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगने लगे। साष्टांग दंडवत होने में भी गुरेज नहीं रहा। शायद यही वजह रही कि उन्हें FIR का हिस्सा बनाने से बख्श दिया गया है।

अजीब संयोग, अप्रैल में माननीया के पति का भी कोप भाजन बने थे नरैनी SDM

यह भी अजीब संयोग है कि बीते अप्रैल में नरैनी SDM को ही ओवरलोड बालू वाहन पकड़ने की बदौलत एक माननीया के पति का कोप भाजन बनना पड़ा था। पति ने भी हाथ उठाया था। बाद में उन्हें भी ऐसे बख्श दिया गया था, जैसे अभी करिश्माई माननीय को बख्शा गया है।

------

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story