Jhansi News: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान: रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों को दी हिदायत, मिलिट्री ट्रेन की जानकारी किसी को न दें

Jhansi News:रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर्स को भेजे संदेश में कहा पाकिस्तान खुफिया ऑपरेटिव रेलवे अफसरों को फोन कर सैन्य स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही की गोपनीय जानकारी मांग सकते हैं।

Gaurav kushwaha
Published on: 8 May 2025 6:35 PM IST
Operation Sindur to Baukhlaya Pakistan: Railway board warns employees not to give information of military train to anyone
X

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान: रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों को दी हिदायत, मिलिट्री ट्रेन की जानकारी किसी को न दें (Photo- Social Media)

Jhansi News: झांसी। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की ओर से एय़रस्ट्राइक किए जाने के बाद रेलवे बोर्ड ने अपने कर्मचारियों को हिदायत दी है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां सैन्य ट्रेनों की आवाजाही की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर सकती है। इसको लेकर रेलवे स्टॉफ सक्रिय हो गया है।

रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर्स को भेजे संदेश में कहा पाकिस्तान खुफिया ऑपरेटिव रेलवे अफसरों को फोन कर सैन्य स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही की गोपनीय जानकारी मांग सकते हैं। बोर्ड ने सख्ती से कहा कि ऐसी जानकारी को सिर्फ मिलिट्री रेल (रेलवे की सैन्य शाखा) के कर्मचारियों के अलावा किसी और को देना देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा होगा।

कर्मचारियों को हिदायत

मिलिट्री रेल भारतीय रेलवे की एक खास शाखा है जो फौज को लॉजिस्टिक सपोर्ट देती है। रेलवे ने कहा कि ऐसी जानकारी का लीक होना ने सिर्फ सिक्योरिटी का मसला है, बल्कि यह देश की सुरक्षा को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए, रेलवे ने अपने अफसरों और कर्मचारियों को हिदायत दी है कि वे सैन्य ट्रेनों की एक्टिविटी की जानकारी की संवेदनशीलता को समझें और इसे गंभीरता से लें।

रेलवे बोर्ड ने सीनियर अफसरों से स्पष्ट कहा है कि वे अपने स्टाफ को साफ तौर पर हिदायत दें कि अगर कोई शख्स सैन्य एक्टिविटी की जानकारी मांगे, तो उसे किसी भी सूरत में न बताया जाए। रेलवे ने अपने कर्मचारियों से मुस्तैद रहने और ऐसी किसी कोशिश को फौरन रिपोर्ट करने को कहा है।

संदिग्धों पर रखी जाए कड़ी नजर

प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने आतंरित सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी सावधानी बरतने को कहै है। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश भी दिया गया है. पुलिस पूरी तरह सतर्क व संसाधनों से लैस है। पुलिस प्रमुख ने पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को केंद्रीय बलों से समन्वय बनाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में एसएसपी बीबीजीटीसी मूर्थि ने संदिग्ध लोगों पर नजर रखने, उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!