Jhansi News: रेलवे की कार्यप्रणाली को सुरक्षित व सुचारु बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं गैंगमैनः स्वेता सिन्हा

Jhansi News: महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी द्वारा रेल लाइन पर कार्यरत कर्मचारियों के सम्मान में एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 5 May 2025 8:25 PM IST
Jhansi News
X

Sweta Sinha statement about Gangmen important role in indian railways (Social media)

Jhansi News: महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी द्वारा रेल लाइन पर कार्यरत कर्मचारियों के सम्मान में एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया। संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में गैंगमैन, ट्रैकमैन, ट्रैक मशीन मेंटेनेंस खलासी सहित अन्य ग्रुप ‘डी’ श्रेणी के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

कर्मचारी नियमित एवं सुचारू बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते

श्रीमती स्वेता सिन्हा ने कहा कि यह सम्मान उनके कठिन परिश्रम और समर्पण को मान्यता देने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन पर कार्य करने वाले ये कर्मचारी रेलवे की कार्यप्रणाली को सुरक्षित, नियमित एवं सुचारू बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं, जिसके लिए वे निःसंदेह प्रशंसा के पात्र हैं। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग, सिगनल, टेलीकॉम एवं विद्युत विभागों से जुड़े कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

ये रहें मौजूद

समारोह में संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती शिल्पी शुक्ल, श्रीमती सारिका कनौजिया, श्रीमती ममता मिश्रा, श्रीमती रीना पाण्डेय, सचिव श्रीमती मोनिका गोयल, सह-सचिव श्रीमती प्रियंका गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती मनुश्री सैनी सहित श्रीमती अर्चना, श्रीमती संगीता लामा , श्रीमती अंजली कंचन एवं श्रीमती आकांक्षा गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।

नई डाउन लाइन की गति सीमा 75 किमी/घंटा से बढ़ाकर 85 किमी/घंटा की गई

Jhansi News: झाँसी मंडल के अंतर्गत रेल अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है। मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में खैरार–भीमसेन दोहरीकरण परियोजना के तहत रागौल–यमुना साउथ बैंक खंड की नई डाउन लाइन (लंबाई 28.633 कि.मी.) पर ट्रेनों की गति सीमा को 75 किमी/घंटा से बढ़ाकर 85 किमी/घंटा कर दिया गया है।

नेटवर्क की दक्षता में सुधार आएगा

यह कार्य न केवल रेलवे के परिचालन तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि इससे रेल यातायात की समयबद्धता,क्षमता और सुरक्षा में भी अभूतपूर्व सुधार होगा। गति सीमा में की गई इस वृद्धि से मालगाड़ियों एवं यात्री गाड़ियों की औसत गति में इज़ाफ़ा होगा, जिससे पूरे नेटवर्क की दक्षता में सुधार आएगा। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि, "रेल संरचना के आधुनिकीकरण से यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ एवं रेल संचालन को अधिक कुशल बनाने में मदद मिलेगी। यह गति वृद्धि भारतीय रेल की आधुनिक, तेज़ और सुरक्षित रेल प्रणाली की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story