Jhansi News: 'एक भारत–श्रेष्ठ भारत' अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का हुआ आयोजन

Jhansi News: झांसी मंडल में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत विविध कार्यक्रम, रेलकर्मियों ने ली एकता की शपथ।

Gaurav kushwaha
Published on: 31 Oct 2025 4:31 PM IST
National Unity Day celebration organized under
X

 'एक भारत–श्रेष्ठ भारत' अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का हुआ आयोजन (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झांसी। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर झांसी मंडल में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनमें रेल कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने सभी रेलकर्मियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।


एकता के प्रतीक इस दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से वरिष्ठ रेल संस्थान तक “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। दौड़ में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रेम प्रकाश शर्मा सहित कई शाखाधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक और बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी शामिल हुए।

दौड़ में प्रतिभागियों ने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया। मंडल खेल संघ (Divisional Sports Association), स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान पूरा माहौल देशभक्ति और उत्साह से ओतप्रोत रहा।

मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि “राष्ट्रीय एकता दिवस हमें सरदार वल्लभभाई पटेल के अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और भारत की एकता के लिए किए गए योगदान की याद दिलाता है। हमें उनके आदर्शों को अपने कार्य और जीवन में अपनाना चाहिए ताकि देश की प्रगति में हमारा योगदान सार्थक हो सके।”


राष्ट्रीय एकता दिवस के इस आयोजन से न केवल प्रतिभागियों में देशभक्ति की भावना जागी, बल्कि सभी ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में किए गए योगदान को याद किया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!