Jhansi News: झांसी: सीज की गई शराब की दुकान में 25 लाख से अधिक की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Jhansi News: आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह दुकान अनुज्ञापी ऊषा देवी के नाम से थी, जिसकी सूचना उन्हें दो-तीन दिन पहले आबकारी विभाग ने दी थी कि उनकी दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

Gaurav kushwaha
Published on: 18 July 2025 8:11 PM IST
Jhansi: Theft of over Rs 2.5 lakh from seized liquor shop, police investigating
X

झांसी: सीज की गई शराब की दुकान में 25 लाख से अधिक की चोरी, पुलिस जांच में जुटी (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झांसी, उत्तर प्रदेश: पूंछ स्थित एक सीज की गई अंग्रेजी और बीयर की कंपोजिट दुकान से बदमाश 25 लाख रुपये से अधिक का शराब का माल चोरी कर ले गए। इस चोरी की सूचना पुलिस को दी गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, यह कंपोजिट दुकान 20 मई 2025 को आबकारी विभाग द्वारा पुराना माल बेचने के आरोप में सीज कर दी गई थी। तब से यह दुकान सीज पड़ी थी और बंद थी। शुक्रवार को जब आबकारी विभाग की टीम ने दुकान को खोला, तो पूछताछ में विभाग के लोगों ने बताया कि इसमें से अंग्रेजी शराब के महंगे ब्रांड और बीयर की पेटियां, कुल मिलाकर 25 से 30 लाख रुपये की शराब चोरी हो गई है। चोरी की खबर लगते ही आबकारी टीम ने दुकान का मुआयना किया।

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह दुकान अनुज्ञापी ऊषा देवी के नाम से थी, जिसकी सूचना उन्हें दो-तीन दिन पहले आबकारी विभाग ने दी थी कि उनकी दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। चोरी की घटना मालूम पड़ते ही आबकारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा दुकान में बाकी रखे माल की गिनती की गई और पूरा लेखा-जोखा मिलाकर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।


गौरतलब बात यह है कि दुकान के आगे के ताले पूरी तरह से बंद मिले, लेकिन दुकान के पीछे की तरफ एक गेट है जो बाहर की तरफ खुलता है, और उसमें ताला लगा पाया गया। इस ताले की चाभी किसके पास थी, यह एक बड़ा सवाल है और पुलिस की जांच का विषय है। पुलिस की गहन जांच के बाद ही इस चोरी का सच सामने आएगा। फिलहाल, आबकारी विभाग के अनुसार, 25 से 30 लाख रुपये की शराब चोरी कर ली गई है, जिससे विभाग में हड़कंप है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!