×

Jhansi News: सर्प के काटने से सपेरे की मौत: सांप पकड़ने में माहिर था, खेत में सांप ने डंसा

Jhansi News: थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में खेत पर फसल देखने गए एक किसान की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। किसान की मौत के बाद परिवार का इकलौता सहारा छिन गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 4 July 2025 3:18 PM IST
Jhansi News: सर्प के काटने से सपेरे की मौत: सांप पकड़ने में माहिर था, खेत में सांप ने डंसा
X

 Jhansi News

Jhansi News: टहरौली थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में खेत पर फसल देखने गए एक किसान की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। किसान की मौत के बाद परिवार का इकलौता सहारा छिन गया।

जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र प्रकाश नाथ पिपरा गांव में अपने परिवार के साथ रहता था। उसने अपनी कुल डेढ़ बीघा जमीन में तिल और मूंगफली की फसल बोई थी। गुरुवार रात वह फसल देखने गया था। इसी दौरान उसके पैर में एक सांप लिपट गया और उसे डस लिया।

वह तुरंत वहां से भागकर घर पहुंचा। रातभर परिजन जड़ी-बूटियों से उपचार करते रहे, लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।परिजन अशोक ने बताया कि वे लोग नाथ (सपेरे) समुदाय से हैं। सुनील सर्प पकड़ने में माहिर था। उसके दो बेटे शिवा (8) और अजय (5) हैं। पत्नी रचना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। अशोक ने बताया कि सुनील ही परिवार का एकमात्र सहारा था। वह सर्प पकड़कर, मेहनत-मजदूरी और खेती-किसानी करके परिवार का भरण-पोषण करता था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story