TRENDING TAGS :
Etawah News: डेढ़ साल के मासूम को नागिन ने डसा, स्नेक हेल्पलाइन से समय पर इलाज मिला, बच गई जान!
Etawah News: इटावा में एक डेढ़ साल के बच्चे को गेहूं की बोरियों के नीचे छिपे एक जहरीले कोबरा ने डस लिया। स्नेकबाइट हेल्पलाइन 7017204213 के माध्यम से त्वरित कार्रवाई और समय पर एंटी-वेनम की मदद से उसकी जान बच गई। सरीसृप विशेषज्ञ डॉ. आशीष त्रिपाठी द्वारा सांप को सुरक्षित तरीके से बचाया गया।
डेढ़ साल के मासूम को नागिन ने डसा (photo: social media )
Etawah News: एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ज़हरीली नागिन ने डेढ़ वर्ष के मासूम अयांश को डस लिया। यह हादसा जसवंतनगर थाना क्षेत्र के सोखा गांव का है, जहां घर में रखे गेहूं के कुठले के नीचे छिपी नागिन ने मासूम को डस लिया। गनीमत यह रही कि परिजनों ने झाड़-फूंक का सहारा लेने के बजाय स्नेक बाइट हेल्पलाइन (7017204213) से संपर्क किया, जिससे बच्चे की समय रहते जान बच सकी।
समय पर मिला एंटीवेनम, नहीं कराई झाड़-फूंक
परिजनों ने अयांश को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में उसे सैफई रैफर किया गया। बाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराने पर उसे समय पर एंटीवेनम इंजेक्शन मिल गया। चिकित्सकीय देखरेख और सही फैसले की वजह से बच्चे की जान बच पाई।
विशेष बात यह रही कि किसी भी अंधविश्वास में पड़े बिना परिजनों ने सीधे हेल्पलाइन पर संपर्क किया और समय पर मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू हुआ।
सर्पमित्र डॉ. आशीष त्रिपाठी ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
जैसे ही घटना की जानकारी मिली, सर्पमित्र एवं ओशन संस्था के महासचिव डॉ. आशीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और ज़हरीली नागिन को सुरक्षित रेस्क्यू किया। ग्रामीणों की मौजूदगी में सांप को पकड़ा गया और वन विभाग के दिशा-निर्देश में सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। इससे पूरे गांव में फैले डर का माहौल शांत हुआ और लोग राहत की सांस ले सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge