Jhansi News: रेलवे में बढ़ रहे अपराध होंगे कम, रेनु पुष्कर छिब्बर ने संभाला आईजी आरपीएफ एनसीआर का पदभार

Jhansi News आईजी के पद पर पदोन्नत होने के उपरान्त डीएफसीसीआईएल नईदिल्ली में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थी। इससे पूर्व उनके द्वारा उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, रेलवे बोर्ड में महत्वपूर्ण स्थानों पर जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया गया है।

Newstrack Desk
Published on: 21 May 2025 8:05 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Social Media) 

Jhansi News: रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे में नये महानिरीक्षक/आईजी रेनू पुष्कर छिब्बर ने बुधवार को वर्तमान आईजी आरपीएफ अमिय नंदन सिन्हा से चार्ज ग्रहण कर लिया है। आईजी रेनू पुष्कर छिब्बर 1994 बैच की अधिकारी है और मूलरुप से वह लखनऊ की निवासी है। वर्ष-2022 में महानिरीक्षक/आईजी के पद पर पदोन्नत होने के उपरान्त डीएफसीसीआईएल नईदिल्ली में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थी। इससे पूर्व उनके द्वारा उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, रेलवे बोर्ड में महत्वपूर्ण स्थानों पर जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया गया है।

रेनू पुष्कर छिब्बर की पहचान प्रारंभ से ही आरपीएफ की तेजतर्रार अधिकारी के रुप में रही है। उनके पदभार ग्रहण करने के बाद रेलवे संपत्ति चोरी करने वाले बदमाशों में खौफ है। रेनू पुष्कर छिब्बर की तेजतर्रार व ईमानदारी छवि के कारण रेलवे में बढ़ रहे अपराध कम होंगे। आरपीएफ व रेलवे की अलग छवि देखने को मिलेगी। महानिदेशक आरपीएफ रेलवे बोर्ड नईदिल्ली के द्वारा आईजी अमिय नंदन सिन्हा को महाकुंभ-2025 में उनके किए गए अविश्वसनीय व कठिन परिश्रम के कारण एक बड़ी जिम्मेदारी प्रदान करते हुए पूर्व रेलवे कोलकाता में महानिरीक्षक के पद पर नई जिम्मेदारी प्रदान की गई है।

एनसीआरएमयू छोड़कर एनसीआरईएस का दामन थामा

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की वाणिज्य विभाग में कार्यरत प्रवीण कुमार, कार्यालय अधीक्षक ने एनसीआरएमयू का दामन छोड़ कर एनसीआरईएस में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के द्वारा पट्टा पहनकर संघ की सदस्यता ग्रहण कर ली । प्रवीण ने बताया कि एनसीआरईएस की कर्मचारी हितों के लिए कार्य करने की कार्यशैली अत्यंत ही प्रभावित करने वाली हैं।


एनसीआरईएस के द्वारा हमेशा कर्मचारियों के लिए निष्पक्ष भाव से कार्य करने की क्षमता और पारदर्शिता के साथ काम करना अत्यंत ही प्रभावित करता हैं और संघ हमेशा कर्मचारियों के लिए ही संघर्ष करता हैं न व्यक्तिगत हितों के लिए। इस दौरान राजेंद्र सिंह, गजेंद्र साहू, देवेंद्र सिसौदिया, गौरव श्रीवास्तव, जगदीश सैन्या, चंद्र प्रकाश, लोकेश यादव, राकेश खरे, अविनाश कुमार, आशीष कन्नौजिया, ठाकुरदास, मंटू कुमार, उमेश कुमार, राहुल चौधरी, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।


1 / 4
Your Score0/ 4
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!