TRENDING TAGS :
सात साल से लापता पति इंस्टाग्राम पर मिला, दूसरी औरत के साथ देख पत्नी ने कराया गिरफ्तार
सात साल से फरार था जितेंद्र, पंजाब में किया गया अरेस्ट, दहेज न मिलने की वजह से हुआ था
Jitendra kumar "bablu" arrested in punjaab
सोशल मीडिया के माध्यम से आज गुनहगारों को पकड़ना आसान सा हो गया है। चाहे उन्हें गायब हुए वर्षों हों गए हों या फिर वे किसी बिल में ही छुपकर क्यों न बैठे हो, कैमरा आपको हर जगह से खोज निकालता है, और फिर गुनाह हों या गुनहगार, हर किसी को एक्स्पोज़ करने के लिए प्रशासन के पास सोशल मीडिया जैसा ऐसेट मौजूद ही है। हरदोई जिले में जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू नाम का एक युवक सात साल पहले अपनी बीवी और परिवार को छोड़कर गायब हों गया था। बीवी से दहेज को लेकर झगड़ों की वजह से उसने अपना घर छोड़ दिया था, और अब अचानक उसकी पत्नी शीलू ने उसे सोशल मीडिया पर किसी दूसरी औरत के साथ एक वीडिओ मे देखा। पत्नी ने तुरंत ही तस्वीरों के माध्यम बबलू पर FIR दर्ज कराई। और अब जितेंद्र को पुलिस ने पंजाब से अरेस्ट किया है।
दहेज को लेकर हुए थे झगड़े
साल 2017 में शीलू और बबलू की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में दहेज को लेकर झगड़े होने शुरू हो गए थे। शीलू के परिवार द्वारा दहेज की मांगों को पूरा न किए जानें पर जितेंद्र ने उसे मार पीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। शीलू के घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा के जाँच शुरू कराई तो बबलू गायब हो गया। उसके परिवार वालों ने शीलू पर जितेंद्र को जान से मारकर गायब कराने का आरोप भी लगाया था।
शीलू को आशा थी कि एक दिन उसका पति जितेंद्र वापस जरूर आएगा, लेकिन आना तो दूर जितेंद्र ने कभी उसकी हाल ख़बर भी न ली। जितेंद्र की चाल तो बड़ी शातिर थी लेकिन उसकी एक गलती ने बनाई सारी साजिश को बेनकाब कर दिया। एक दिन शीलू इंस्टाग्राम पर रील देख रही थी, तभी उसकी नजर एक ऐसे विडिओ पर पड़ी जिसमें उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ दिख रहा था। रील देखते ही शीलू ने जितेंद्र को पहचान लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जितेंद्र ने पंजाब में दूसरी शादी कर ली थी और वहीं रह रहा था। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जितेंद्र पर पहली पत्नी को छोड़कर भागने और धोखे से दूसरी शादी करने का आरोप लगा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!