TRENDING TAGS :
Kannauj News: निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण में पारदर्शिता पर जोर
Kannauj News: कन्नौज डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए — निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता और समयबद्धता रखें।
निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण में पारदर्शिता पर जोर (Photo- Newstrack)
Kannauj News: कन्नौज जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राज नैतिक दलों के साथ खंड स्नातक एवं खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 नवम्बर के आधार पर विधान परिषद के खंड स्नातक एवं खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के De-novo पुनरीक्षण कार्य हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सार्वजनिक नोटिस 30 सितम्बर को जारी किया गया है, जबकि आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 नवम्बर निर्धारित है। दावे एवं आपत्तियाँ 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक प्राप्त की जाएंगी तथा अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 30 दिसम्बर को किया जाएगा।
अग्निहोत्री ने निर्देश दिए कि निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्य शत-प्रतिशत पारदर्शिता, सतर्कता और समयबद्धता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रपत्रों की प्रत्येक प्रविष्टि का गहन परीक्षण करें तथा हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों संस्करणों की शुद्धता पर विशेष ध्यान दें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पात्रता मानकों की जानकारी देते हुए कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु आवेदक को कम से कम तीन वर्ष पूर्व किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (या समकक्ष) उपाधि प्राप्त होना आवश्यक है। आवेदन (प्रपत्र-18) के साथ शैक्षिक प्रमाण-पत्र संलग्न कराना अनिवार्य है, जिसे राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाए तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु आवेदक ने अर्हता तिथि से पूर्व के छह वर्षों में से न्यूनतम तीन वर्ष तक किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में अध्यापन कार्य किया हो। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रमाण-पत्र जारी कर प्रतिहस्ताक्षरित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में केवल 351 एवं खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 73 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो अपेक्षाकृत कम हैं। इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र आवेदकों तक जानकारी पहुँचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने राजनीतिक दलों से भी अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक अर्ह मतदाताओं के फॉर्म भरवाएं जिससे विगत निर्वाचन की भांति मतदाताओं की संख्या में वृद्धि सुनिश्चित हो सके।
बैठक के उपरांत कलेक्ट्रेट में सी0आर0ए0 राम बृजेश, असिस्टेंट अखिलेंद्र, जूनियर असिस्टेंट निर्वाचन अरविंद सिंह, एल0बी0सी0 अक्षत, ई0डी0एम0 बृजेश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार, निर्वाचन देवेश, शिवम सैनी, वरिष्ठ सहायक अंजनी प्रताप सिंह सहित कलेक्ट्रेट कार्मिकों द्वारा खंड स्नातक क्षेत्र के अंतर्गत नामांकन फॉर्म भरे गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत कटियार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



