Shravasti News: शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के लिए बैठक आयोजित

Shravasti News: श्रावस्ती में विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी को लेकर उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की।

Radheshyam Mishra
Published on: 27 Oct 2025 5:35 PM IST
Shravasti News: शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के लिए बैठक आयोजित
X

Shravasti News

Shravasti News: उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी को लेकर जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्षों/मंत्रियों के साथ बैठक की।

बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की नामावलियों का नए सिरे से पुनरीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए पात्र शिक्षकों को फार्म-19 भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय, श्रावस्ती या संबंधित उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में 6 नवम्बर 2025 तक आवेदन जमा करना होगा।उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षक निर्वाचक नामावलियां फोटोयुक्त तैयार की जाएँगी और पिछले निर्वाचन में शामिल सभी शिक्षकों को भी नए आवेदन देना अनिवार्य होगा। नामांकन हेतु उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

अपर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे अपने स्तर से भी समय पर पात्र शिक्षकों के नाम नामावली में सम्मिलित कराने में सहयोग करें। फार्म-19 भरने वाले शिक्षकों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 27 (5) (ख) के अनुसार पात्र होना आवश्यक है।बैठक में जिलामंत्री, भाजपा अरुण पांडेय; ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस यशोदा नंदन शर्मा; विधान सभा अध्यक्ष, बसपा दिनेश कुमार पासवान; जिलाध्यक्ष, सपा सर्वजीत यादव; प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!