TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू: खीरी में बीएलओ-पर्यवेक्षकों को सौंपी गई ड्यूटी, मतदाता सूची कार्य जल्द
Lakhimpur Kheri News: बीईओ अखिलानंद राय और बीडीओ धनप्राप्त यादव की निगरानी में शुक्रवार को बीआरसी और ब्लॉक मुख्यालय पर इन सभी को ड्यूटी पत्र सौंपा गया।
पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू (photo: social media )
Lakhimpur Kheri News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियों ने ज़ोर पकड़ना शुरू कर दिया है। खीरी जनपद के ईसानगर ब्लॉक में ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों को अद्यतन करने के लिए 108 बीएलओ और 21 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। बीईओ अखिलानंद राय और बीडीओ धनप्राप्त यादव की निगरानी में शुक्रवार को बीआरसी और ब्लॉक मुख्यालय पर इन सभी को ड्यूटी पत्र सौंपा गया।
गांवों में शुरू हुई चुनावी चर्चाएं
सूची संशोधन की प्रक्रिया की सूचना फैलते ही, क्षेत्र के गांवों और कस्बों में प्रधानी चुनाव को लेकर चर्चाओं ने रफ्तार पकड़ ली है। ईसानगर ब्लॉक की 81 ग्राम पंचायतों और 98 मतदान केंद्रों पर ये बीएलओ आगामी दिनों में वोटर लिस्ट संशोधन का कार्य शुरू करेंगे। ब्लॉक प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बीएलओ और सुपरवाइजर मतदाता सूची के हर विवरण को सटीक और अद्यतन बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कम निस्तारण
वहीं, खीरी की मितौली तहसील में अगस्त माह के पहले शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं पर सीमित समाधान देखने को मिला। एसडीएम मधुसूदन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुईं, लेकिन सिर्फ 3 मामलों का मौके पर निस्तारण हो सका। इसमें राजस्व विभाग से 6, पुलिस से 3, विकास से 2, आपूर्ति से 2 और विद्युत से 1 शिकायतें शामिल थीं। इस मौके पर तहसीलदार दिनेश कुमार और सीओ जितेंद्र सिंह परिहार भी मौजूद रहे।
प्रशासनिक सक्रियता पर निगाह
जहां एक ओर पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की सक्रियता दिख रही है, वहीं शिकायत निस्तारण में धीमी प्रक्रिया आम जनता की चिंता बढ़ा रही है। पंचायत चुनाव जैसे लोकतांत्रिक पर्व की तैयारी में मतदाता सूची अहम कड़ी होती है, इसलिए बीएलओ और सुपरवाइजरों की भूमिका को लेकर सभी की निगाहें अब गांव-गांव की गतिविधियों पर हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!