Shravasti News: श्रावस्ती में शिक्षक निर्वाचन नामावलियों की तैयारी, तबादलों पर रोक

Shravasti News: भारत निर्वाचन आयोग ने गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनर्निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों के तबादलों पर रोक लगाई।

Radheshyam Mishra
Published on: 13 Oct 2025 5:20 PM IST (Updated on: 13 Oct 2025 5:21 PM IST)
Preparation of teacher election lists in Sravasti, ban on changes
X

 श्रावस्ती में शिक्षक निर्वाचन नामावलियों की तैयारी, तबादलों पर रोक (Photo- Newstrack)

Shravasti News: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ एवं भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को नये सिरे (De-Novo) से तैयार किये जाने से सम्बन्धित कार्य गत 30.सितंम्बर.2025 से प्रारम्भ होकर निर्वाचक नामावलियों के अन्तिम प्रकाशन आगामी 30 दिसंबर 2025 तक चलेगा।

उक्त निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के कार्यों में भूमिका निभाने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पदाभिहित अधिकारी एवं अतिरिक्त पदाभिहित अधिकारी इत्यादि को भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति के बिना अन्तिम प्रकाशन अर्थात् तारीख 30 दिसंबर 2025 तक स्थानान्तरित करने पर रोक लगा दी गयी है। यदि उपरोक्त कार्य में आवश्यकतानुसार बूथ लेबिल अधिकारियों का सहयोग लिया जायेगा तो उस दशा में उपर्युक्त प्राविधान उनके ऊपर भी लागू होंगे।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मण्डलायुक्त, गोरखपुर एवं जिलाधिकारी, श्रावस्ती सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में अधिसूचित है। जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अधिसूचित हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!