×

kannauj News: हैबतपुर कटरा में धर्मशाला का हुआ शिलांन्यास, गणेश जी की आरती के साथ हुआ भूमि पूजन

kannauj News: स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धर्मशाला के निर्माण और विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

Pankaj Srivastava
Published on: 29 May 2025 9:52 PM IST
kannauj News: हैबतपुर कटरा में धर्मशाला का हुआ शिलांन्यास, गणेश जी की आरती के साथ हुआ भूमि पूजन
X

कन्नौज के हैबतपुर कटरा में धर्मशाला का हुआ शिलांन्यास   (photo: social media )

kannauj News: कन्नौज जनपद के ऐतिहासिक क्षेत्र हैबतपुर कटरा में प्रजापति धर्मशाला के लिए एक महत्वपूर्ण दिन रहा। भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेश ऊ० प्र० इकाई द्वारा प्रजापति धर्मशाला द्वारा प्रस्तावित एक सामुदायिक प्रजापति धर्मशाला का शिलान्यास कार्यक्रम आज बृहस्पतिवार को धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और प्रजापति समाज के प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति अपेक्षित है।

प्रजापति समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक उत्थान हेतु एक प्रजापति धर्मशाला का निर्माण हो गया है । इस प्रस्तावित निर्माण का उद्देश्य प्रजापति समाज के लोगों को एक मंच प्रदान करना है, जहाँ वे सामाजिक गतिविधियाँ, बैठकें, और सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित कर सकें। यह स्थान समाज के विकास और एकजुटता में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

आज सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर चहल-पहल देखी जा रही थी। भूमि पूजन और शिलान्यास की विधिवत रस्में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न होंगी। इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रजापति समुदाय में विशेष उत्साह है। लोगों का मानना है कि इस केंद्र के बनने से समाज को नई दिशा मिलेगी और आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति और विरासत से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलेगी । प्रजापति समाजसेवियों ने भी इस पहल की सराहना की है और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। उम्मीद है कि यह परियोजना शीघ्र ही पूर्ण होकर समाज को समर्पित की जाएगी, जो कन्नौज जनपद के सामाजिक ताने-बाने को और भी मजबूत करेगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और प्रजापति समाज के ईष्ट देवों श्री दक्ष प्रजापति महाराज व श्री यादे माता व श्री संत गोरवा कुम्हार की वंदना के साथ हुआ। धर्मशाला समिति के संस्थापक ट्रस्टी जीतू प्रजापति ने अपने स्वागत भाषण में प्रजापति धर्मशाला की स्थापना के उद्देश्यों और पिछले वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह धर्मशाला न केवल समाज के लोगों को विभिन्न आयोजनों के लिए स्थान उपलब्ध कराती है, बल्कि सामाजिक समरसता और सामुदायिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धर्मशाला के निर्माण और विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि, प्रजापति धीरेन्द्र आर्य (चकोर ग्रुप) पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् कन्नौज ने अपने संबोधन में प्रजापति समाज के योगदान की सराहना की और धर्मशाला द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि धर्मशालाएँ हमारी सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इन्हें सहेजकर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।


कार्यक्रम के दौरान धर्मशाला के भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई, जिसमें धर्मशाला परिसर का विस्तार, आधुनिक सुविधाओं का समावेश और गरीब तथा जरूरतमंद लोगों के लिए विशेष सहायता कार्यक्रमों की शुरुआत शामिल है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश चन्द्र प्रजापति ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम में उपस्थित राजित राम प्रजापति पूर्व अपर जिला अधिकारी कन्नौज, के डी सिंह प्रजापति राष्टीय संयोजक, वेद प्रकाश प्रजापति डारेक्टर लाइफ कॉम, सत्य नारायण प्रजापति, जिला अध्यक्ष संतराम प्रजापति, डॉ मनोज प्रजापति, संजीव प्रजापति, दिलीप प्रजापति, संतोष प्रजापति, विनोद प्रजापति, अनुराग प्रजापति, शिल्पी प्रजापति,रेनू प्रजापति, मोहिनी प्रजापति, खुशबु प्रजापति, सीमा प्रजापति , ऊषा प्रजापति, ममता प्रजापति, आदि लोगों द्वारा कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज के साथ संपन्न हुआ, जिसमें सभी ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। यह स्थापना दिवस समारोह समुदाय के लोगों के बीच एकता, सहयोग और सामाजिक जुड़ाव का प्रतीक बन गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story