TRENDING TAGS :
कन्नौज में स्वतंत्रता दिवस समारोह: मंत्री असीम अरुण ने ऑपरेशन सिंदूर का किया ज़िक्र, पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी
Kannauj News: कन्नौज जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने ध्वजारोहण कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
Kannauj Independence Day
Kannauj News: कन्नौज, उत्तर प्रदेश — कन्नौज जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने ध्वजारोहण कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी।"हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, लेकिन अब जवाब ब्रह्मोस से मिलेगा" – असीम अरुणमंत्री असीम अरुण ने कहा,
"जब मैं हमारे सैनिकों की बात करता हूं, तो यह बात साफ है कि हाल ही में पाकिस्तान ने हमें एक गंभीर चुनौती दी थी। हमारे जवान शहीद हुए और हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा गया। पहलगाम की घटना अत्यंत दुखद और क्षोभजनक थी। लेकिन जिन लोगों ने यह अपराध किया, उन्हें दंडित किया जाना आवश्यक था।"उन्होंने आगे कहा कि"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, तेरहवीं से पहले ही उन आतंकियों को सज़ा दी गई। महज 21 मिनट में ब्रह्मोस मिसाइल के जरिए उन ठिकानों को तबाह किया गया, जहां आतंकी और उनके आक़ा छिपे हुए थे।"
"पहलगाम के बाद सबक मिल चुका है"मंत्री ने कहा,"पहले हर दो-तीन महीने में ऐसे हमले होते थे। लेकिन अब हमारी सेना और पुलिस पूरी तरह सतर्क है। पहलगाम के बाद हमने सख्त संदेश दिया है। पाकिस्तान को सबक मिल चुका है।"उन्होंने चेतावनी दी,"अगर फिर से हमारी धरती की ओर बुरी नजर डाली गई, तो जवाब ब्रह्मोस से दिया जाएगा। पाकिस्तान जहां भी छिपा हो, हमारी मिसाइलें वहां तक पहुंच सकती हैं। हम एयर स्ट्राइक करेंगे, सबमरीन से हमला करेंगे – और सेना जैसा निर्णय लेगी, हम उस पर चलेंगे।"
कन्नौज को सुंदर और स्वच्छ बनाने का संकल्पइस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री असीम अरुण ने कहा:"हम कन्नौज को सुंदर, स्वच्छ और समृद्ध बनाएंगे। मेरा सपना है कि यहां कोई भी त्योहार या कार्यक्रम हो, तो बाहर से फोर्स न बुलानी पड़े।"उन्होंने बताया कि सिविल डिफेंस का गठन हो चुका है और एनसीसी के बच्चे भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।"हम नागरिक भी सुरक्षाबल की तरह कार्य करें। स्वयंसेवकों की तरह ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण में भाग लें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!