TRENDING TAGS :
Kanpur News: कानपुर में आधी रात को मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस, 1947 से निभाई जा रही है अनोखी परंपरा
Kanpur News: कानपुर में स्वतंत्रता दिवस की एक अनूठी परंपरा 1947 से निभाई जा रही है, जहां 14 अगस्त की रात 12 बजे मेश्टन रोड पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न शुरू होता हैं।
Kanpur News
Kanpur News: कानपुर में स्वतंत्रता दिवस की एक अनूठी परंपरा 1947 से निभाई जा रही है। यहां 15 अगस्त का जश्न 14 अगस्त की रात 12 बजे से ही शुरू हो जाता है। मेश्टन रोड स्थित मंदिर के पास यह विशेष झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।इस परंपरा की शुरुआत 1947 में आजादी मिलने की रात से हुई थी। तब से हर साल 14 अगस्त की मध्यरात्रि को यहां तिरंगा फहराया जाता है। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिवारजन भी शामिल होते हैं। झंडारोहण के बाद आतिशबाजी का आयोजन भी किया जाता है।
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ने बताया कि यह परंपरा आजादी की पहली रात से बिना रुके जारी है। जबकि देश के अन्य हिस्सों में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त की सुबह मनाया जाता है। कानपुर का यह कार्यक्रम देश में अपनी तरह का एकमात्र आयोजन है, जहां स्वतंत्रता दिवस का जश्न रात 12 बजे से शुरू होता है।
लोग बताते हैं कि जब देश को आजादी मिली थी तो रात में ही जानकारी मिल गई थी उसे वक्त पूरे देश में जश्न का माहौल था। इसके बाद सबसे पहले शहर के मेस्टन रोड में रात में ही तिरंगा झंडा फहराया गया था । लोगों ने शहर के एक ही जगह पर इकट्ठा होकर जमकर जश्न मनाया था। कल रात भी इसी तरह से लोग इकट्ठा हुए चौक सराफा में मंच लगाया गया जहां पर स्वतंत्रता दिवस के गीतों के साथ लोग झूम कर जश्न मनाते रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!