Kanpur Dehat News: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी व तिरंगा महोत्सव का कानपुर देहात में भव्य समापन

Kanpur Dehat News: कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री व जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई।

Manoj Singh
Published on: 8 Aug 2025 9:56 PM IST
Kanpur Dehat News: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी व तिरंगा महोत्सव का कानपुर देहात में भव्य समापन
X

Kanpur Dehat News  (photo: social media )

Kanpur Dehat News: कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, प्रतिभा शुक्ला जी, जिलाधिकारी कपिल सिंह, पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की उपस्थिति में सामुदायिक भवन, ईको पार्क, माती में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव समापन समारोह एवं तिरंगा महोत्सव पूर्ण उत्साह और देश भक्ति से ओतप्रोत वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री व जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई। लोगों को स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों के अदम्य साहस, संघर्ष और बलिदान की प्रेरक गाथा से अवगत कराया गया। संस्कृति विभाग से पधारे कलाकारों एवं जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों गीत, नृत्य एवं नाट्य कार्यक्रम के माध्यम से वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।

मंत्री ने अपने संबोधन में काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर सेनानियों को नमन करते हुए उनके त्याग और बलिदान को सदैव स्मरण रखने तथा नई पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेने के साथ ही देश भक्ति को अपने मन में समाहित करने का आह्वान किया। परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, कलाकारों, प्रतिभागियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के उपरांत अतिथिगणों ने विभिन्न विभागों एवं स्वावलंबी समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।

छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया

मंत्री द्वारा विद्यालयों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम अन्तर्गत विद्यालय की छात्राओं द्वारा मंत्री और जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी अधिकारियों को स्वयं से बनायी हुई तिरंगा राखी बांधी गयी। इससे पूर्व पूर्वाहन में जिलाधिकारी कपिल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव समापन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!