TRENDING TAGS :
Maharajganj News: महराजगंज में स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी पर महराजगंज पुलिस का पहरा, सीमा से शहर तक सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Maharajganj News: पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पर्वों के दौरान किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था में पूरी मुस्तैदी की जाए।
महराजगंज में स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी पर महराजगंज पुलिस का पहरा (photo:; social media )
Maharajganj News: शुक्रवार को देश 15 अगस्त को 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा और इसके ठीक अगले दिन शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व है। इन दोनों अवसरों पर जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए महराजगंज पुलिस ने कड़े इंतजाम कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पर्वों के दौरान किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था में पूरी मुस्तैदी की जाए।
भारत-नेपाल सीमा से सटे थानों को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं। सशस्त्र सीमा बल (SSB) के साथ लगातार समन्वय स्थापित करते हुए पगडंडियों, बॉर्डर मार्किंग पॉइंट्स और सीमावर्ती संवेदनशील गांवों में दिन-रात संयुक्त गश्त की जा रही है। सीमा पर चेकपोस्ट और बैरियरों पर सघन तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। नेपाल से आने-जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की जा रही है , ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
भीड़भाड़ वाले बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, मंदिरों और मेला स्थलों पर पैदल गश्त (फुट पेट्रोलिंग) बढ़ा दी गई है। पुलिस सादे वस्त्रों में भीड़ में मौजूद रहकर हर गतिविधि पर नजर रखेगी। होटल, ढाबा, सराय, लाज और किराए के मकानों में पुलिस टीमों द्वारा नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए सत्यापन ड्राइव भी तेज कर दी गई है।
सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान भी शुरू किए हैं। इनमें ऑपरेशन सतर्क प्रहरी के तहत संवेदनशील स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। ऑपरेशन क्लीन होटल के तहत होटल, लॉज, ढाबा और गेस्ट हाउस में सघन चेकिंग की जा रही है। ऑपरेशन बॉर्डर वॉच के तहत SSB के साथ संयुक्त गश्त और सीमा पर पगडंडियों की पेट्रोलिंग हो रही है। ऑपरेशन नाइट वॉच में रात में विशेष गश्ती दल चौकसी कर रहे हैं, जबकि ऑपरेशन आई-कॉन्टेक्ट के तहत सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी भीड़ में घुलकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।
ड्यूटी डिप्लॉयमेंट के तहत पूरे जनपद को संवेदनशील, अति संवेदनशील और सामान्य जोन में बांटकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। हर जोन में इंस्पेक्टर/थाना प्रभारी की अगुवाई में पेट्रोलिंग टीम और बीट कॉन्स्टेबल सक्रिय रहेंगे। महिला पुलिसकर्मियों को भीड़भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर विशेष रूप से तैनात किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि महराजगंज पुलिस 24 घंटे मुस्तैद है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इसके साथ ही, एसपी सोमेंद्र मीना ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वे पर्वों के दौरान जनता के साथ मित्रवत और सहयोगी व्यवहार करें, ताकि लोग बिना किसी डर या असुविधा के पर्व का आनंद ले सकें। इन तैयारियों के साथ महराजगंज पुलिस ने साफ कर दिया है कि 15 अगस्त और जन्माष्टमी के दौरान सीमा से लेकर शहर की गलियों तक चौकसी के कड़े पहरे रहेंगे और सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य होगी।
विशेष ऑपरेशन और ड्यूटी डिप्लॉयमेंट
ऑपरेशन सतर्क प्रहरी : संवेदनशील स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी।
ऑपरेशन क्लीन होटल : होटल, लॉज, ढाबा और गेस्ट हाउस में सघन चेकिंग।
ऑपरेशन बॉर्डर वॉच : SSB के साथ संयुक्त गश्त और सीमा पर पगडंडियों की पेट्रोलिंग।
ऑपरेशन नाइट वॉच : रात में विशेष गश्ती दल द्वारा चौकसी, विशेषकर मेले और धार्मिक स्थलों के आसपास।
ऑपरेशन आई-कॉन्टेक्ट : भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे वस्त्रों में तैनात पुलिसकर्मी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!