TRENDING TAGS :
Independence Day: लाल किले पर दिखेगा ‘नए भारत’ का दम, पीएम मोदी देंगे 21 तोपों की सलामी और होगी पुष्पवर्षा
Independence Day: भारत 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से तिरंगा फहराएंगे, 21 तोपों की सलामी, पुष्पवर्षा और 'नए भारत' की दिशा में प्रेरणादायक संदेश देंगे।
Social Media Image
Independence Day: भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से तिरंगा फहराएंगे और देशवासियों को संबोधित करेंगे। इस साल का स्वतंत्रता दिवस का विषय "नया भारत" रखा गया है, जिसका मकसद 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में नई ऊर्जा और प्रेरणा देना है।
लाल किले पर पीएम मोदी का स्वागत
जब प्रधानमंत्री लाल किले पर पहुंचेंगे, तो उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह करेंगे। रक्षा सचिव, दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का परिचय प्रधानमंत्री से कराएंगे। इसके बाद जीओसी, नरेंद्र मोदी को सलामी मंच तक ले जाएंगे। यहां तीनों सेनाओं और दिल्ली पुलिस के जवान प्रधानमंत्री को सलामी देंगे। इसके बाद पीएम मोदी सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे।
पीएम के गार्ड ऑफ ऑनर में 96 जवान
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए कुल 96 जवान होंगे। इसमें सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस से 24-24 जवान शामिल रहेंगे, साथ ही एक अधिकारी भी मौजूद होगा। इस साल कार्यक्रम का संचालन भारतीय वायु सेना कर रही है, और इसकी कमान विंग कमांडर ए.एस. सेखों के पास होगी। सेना दस्ते का नेतृत्व मेजर अर्जुन सिंह करेंगे, नौसेना दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर कोमलदीप सिंह के पास होगा, वायु सेना दस्ते की कमान स्क्वाड्रन लीडर राजन अरोड़ा संभालेंगे और दिल्ली पुलिस दस्ते की अगुवाई अतिरिक्त डीसीपी रोहित राजबीर सिंह करेंगे।
रक्षा मंत्रियों और सेना प्रमुखों की मौजूदगी
सलामी गारद का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर की ओर जाएंगे। यहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह करेंगे। दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग प्रधानमंत्री को ध्वजारोहण के लिए मंच तक ले जाएंगे। इस दौरान फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा प्रधानमंत्री की मदद करेंगी।
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके लिए स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन का इस्तेमाल होगा, जिसकी कमान मेजर पवन सिंह शेखावत और गन पोजिशन ऑफिसर नायब सूबेदार अनुतोष सरकार संभालेंगे।
झंडा फहराने के बाद राष्ट्रीय सलामी
ध्वजारोहण के समय प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सलामी देने के लिए 128 सदस्यीय दस्ते की व्यवस्था होगी। इसमें थल सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल होंगे। इस दल की कमान विंग कमांडर तरुण डागर के पास होगी। थल सेना की टुकड़ी का नेतृत्व मेजर प्रकाश सिंह, नौसेना की टुकड़ी का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर मोहम्मद परवेज, वायु सेना की टुकड़ी का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर वी.वी. शरवन और दिल्ली पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व अतिरिक्त डीसीपी अभिमन्यु पोसवाल करेंगे।
बैंड और पुष्पवर्षा
ध्वजारोहण के समय वायु सेना का बैंड राष्ट्रगान बजाएगा। 26 सदस्यों वाला यह बैंड जूनियर वारंट ऑफिसर एम. डेका के निर्देशन में होगा। पहली बार इसमें 11 अग्निवीर संगीतकार भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के झंडा फहराते ही भारतीय वायु सेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर फूल बरसाएंगे, एक में राष्ट्रीय ध्वज और दूसरे में 'ऑपरेशन सिंदूर' का ध्वज होगा। हेलीकॉप्टर की कमान विंग कमांडर विनय पूनिया और विंग कमांडर आदित्य जायसवाल के पास होगी।
ऑपरेशन सिंदूर का जश्न
इस बार स्वतंत्रता दिवस पर 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न भी मनाया जाएगा। ज्ञानपथ पर सजावट और व्यू कटर पर इसका लोगो होगा। आमंत्रण पत्रों पर भी 'ऑपरेशन सिंदूर' का लोगो और चिनाब पुल का वाटरमार्क होगा, जो 'नए भारत' का प्रतीक है। पुष्पवर्षा के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे। भाषण समाप्त होने पर एनसीसी कैडेट और 'माई भारत' के स्वयंसेवक राष्ट्रगान गाएंगे। कुल 2,500 कैडेट और स्वयंसेवक लाल किले के सामने ज्ञानपथ पर 'नए भारत' के लोगो के आकार में बैठेंगे। इस बार समारोह में देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों से करीब 5,000 विशेष मेहमानों को बुलाया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!