Independence Day Song: बॉलीवुड के टॉप-5 देशभक्ति पर आधारित गाने

Independence Day 2025 Song: इस साल पूरा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इस खास अवसर पर सुने और गाए देशभक्ति पर आधारित ये गाने

Shikha Tiwari
Published on: 13 Aug 2025 9:20 AM IST (Updated on: 13 Aug 2025 9:20 AM IST)
Deshbhakti Song
X

Independence Day Song  ( Image Credit- Social Media)

Independence Day Song: स्वतंत्रता दिवस आने वाला है। इस खास अवसर पर स्कूलों से लेकर हर एक जगह इस दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस शुभ अवसर पर देशभक्ति पर आधारित गाने गाए जाते हैं। बच्चें स्कूलों में देशभक्ति पर आधारित गाने गाते हैं। आज हम आपके लिए देशभक्ति पर आधारित कुछ ऐसे ही गाने लेकर आएं हैं। जिसको आप अपने यहाँ Independence Day के अवसर पर गा सकते हैं।

स्वतंत्रता दिवस गाना (Independence Day Song 2025)-

तेरी मिट्टी गाना (Teri Mitti Song Lyrics Deshbhakti Song)-



तलवारों पे सर वार के

अंगारों में पंख जलते हैं

तब जा के कहीं हमने सर पे

ये केसरी रंग छोड़ा है

ऐ मेरी ज़मीन, अफ़सोस नहीं जो तेरे सौ दर्द सहे

महफ़ूज़ रहे तेरा आन सदा, चाहत जान मेरी ये रहे ना रहे

ऐ मेरी ज़मीन, बाकी

मेरी नस-नस में तेरा इश्क़ बहे

"फीका ना पड़े कभी रंग तेरा, " लोगों से निकल के खान कहे

तेरी मिट्टी में मिल जावां

गुलके मैं जावां

इतनी सी है दिल की आरज़ू

नदी में तेरी बाह ਜਾਵਾਂ

तेरा जाना में झुकावन

ऐसी सी है दिल की आरजू

सरसों से बहुत खलिहान मेरे

जहां जम के भांगड़ा पा ना सका

आबाद रहे वो गांव मेरा

जहां लौट के वापस जा ना सका

ओ वत ना वे, मेरी वतना वे

तेरा-मेरा प्यार निराला था

कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे

मैं किश्तों वाला था

तेरी मिट्टी में मिल जावां

ऐ वतन मेरे वतन ऐ वतन (Ae Watan Song Lyrics Independence Day)-



ऐ वतन मेरे वतन ऐ वतन

आबाद रहे तू आबाद रहे तू आबाद रहे तू(आबाद रहे तू)

ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू

ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू

ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू

मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू

मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू

ऐ वतन मेरे वतन

ऐ वतन मेरे वतन

तू ही मेरी मंजिल है पहचान तुझी से

तू ही मेरी मंजिल है पहचान तुझी से

पहुंचू मैं जहां भी

मेरी बुनियाद रहे तू

पहुंचू मैं जहां भी

मेरी बुनियाद रहे तू

ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू

मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू

ऐ वतन मेरे वतन

ऐ वतन मेरे वतन

तिरंगा गीत (Tirangaa Song Independence Day)-


तेरा हिमालय आकाश छू ले,

चलते रहे तेरी गंगा,

ऊँचा हो इतना इतना बुलंद हो,

तारों को चूमे तिरंगा.

माँ से है माथा, माँ से है माथा,

सुन्दर पेटी माटी सजा के चले।

माए मोबाइल रहे बेख़ौफ़ हवाएँ,

लहरा के झूमे तिरंगा,

आजाद रहे आबाद रहे तू,

तारों को चूमे तिरंगा.

माए तेरे लिए मर मिटेंगे,

तेरे बेटे ना पीछे हटेंगे,

जब तुमपे आखरी आये,

हमें तू पुकार लेना.

बलिदान का बहाना,

हमें बार-बार देना,

ये जो जान वान है,

तेरे सामने क्या है,

कोई शूरवीर ही,

प्राण दान देता है.

माँ से है मा

था, माँ से है माथा,

संदेसे आते हैं हमें तड़पाते हैं गाना (Sandese Aate Hai Song Lyrics)-


संदेसे आते हैं हमें तड़पाते हैं

जो पत्र आता है वो पूछता है

के घर कब आओगे लाइको कब आओगे

के तुम बिन ये घर सूना सूना है

किसी दिलवाली ने, किसी मतवाली ने

हमसे ख़त लिखा है, ये हमसे पूछा जाता है

किसी की साँसों ने, किसी की नज़र ने

किसी की चूड़ी ने, किसी के अधिकार ने

किसी के कजरे ने, किसी के कजरे ने

महकती सुबहों ने, मचलती शामों ने

इक रातों में, अधूरी बातें ने

तारती बॅटी ने और पूछा तारी असंबद्धों ने

के घर कब आओगे लाइको कब आओगे

के तुम बिन ये घर सूना सूना है

संदेश आते हैं.

माये गीत (Maaye Song Sky Force Lyrics)-


तेरे से हम सर उठा के चले

तेरे से हम सर उठा के चले

हमें हँसी के विदा कर, माँ

हमें हँसी के विदा कर, माँ

लाल हैं हम तुम्हें, याद करना हमें

लाल हैं हम तुम्हें, याद करना हमें

ढोल-ताशे बजा कर माँ

ढोल-ताशे बजा कर माँ

कोरस

ओ,माय,तेरी मिट्टी बुलाए तो

ओ,माय,तेरी मिट्टी बुलाए तो

ये दुनिया छोड़ के आ गई

ये दुनिया छोड़ के आ गई

तू जो बजट तो

तू जो बजट तो

तृण ओढ़ के आ

तृण ओढ़ के आ

ओ, मैं, तेरा काम नहीं आ

ओ, मैं, तेरा काम नहीं आ

तो बेबाक जवानी है

तो बेबाक जवानी है

बहें खून तेरी खातिर

बहें खून तेरी खातिर

आख़िर गंगा में पानी है माँ

आख़िर गंगा में पानी है माँ

1 / 9
Your Score0/ 9
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!