×

दुनिया के सामने ट्रंप की फिर घनघोर बेइज्जती! स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिका की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

Trump News: ट्रंप के तानाशाही का नतीजा अमेरिका में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। यहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी लोग सड़क पर उतर कर ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आइये इसका कारण जानते हैं।

Gausiya Bano
Published on: 5 July 2025 9:57 AM IST (Updated on: 5 July 2025 10:17 AM IST)
US Independence Day 2025
X

 US Independence Day 2025

Trump News: अमेरिका ने 4 जुलाई को अपना 249वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया, लेकिन इस बार जश्न का माहौल दो हिस्सों में बंटा हुआ नजर आया। एक तरफ जहां व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन कर इसे कानून बना दिया, तो वहीं दूसरी तरफ ट्रंप प्रशासन की सख्त आव्रजन नीतियों के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए। खासकर दक्षिणी सीमा पर फैमिली सेपरेशन (परिवारों को अलग करने) की नीति और शरणार्थियों के प्रति सख्त रवैये ने आम नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मानवाधिकार संगठनों को सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया।

ट्रंप की बड़ी जीत

डोनाल्ड ट्रंप ने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर साइन करते हुए इसे अमेरिका के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया। ट्रंप प्रशासन ने इस बिल को अर्थव्यवस्था, रक्षा और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। उन्होंने एक समारोह में इस मौके को ‘अमेरिका की महानता का प्रतीक’ करार देते हुए स्वतंत्रता दिवस की जनता को बधाई दी।

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कभी-कभी उन्हें शक होता था कि वह 4 जुलाई तक ऐसा कर पाऐंगे या नहीं, लेकिन हमने टैक्स कटौती और सीमा सुरक्षा के लिए संसाधन जुटा लिए।

अमेरिका की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

वहीं दूसरी ओर न्यूयॉर्क, शिकागो, लॉस एंजेलेस और वॉशिंगटन डीसी समेत कई शहरों में ट्रंप के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने बैनर और पोस्टर के साथ "No More Cages", "Families Belong Together" जैसे नारे लगाए। लोगों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस उस दिन का प्रतीक होता है जब स्वतंत्रता, समानता और न्याय की बात की जाती है, लेकिन इस समय नीतियां उन मूल्यों से बिल्कुल अलग जा रही हैं।

एक तरफ वन बिग ब्यूटीफुल बिल को ट्रंप प्रशासन की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, तो दूसरी तरफ इसने अमेरिकी समाज में गहरे विभाजन को भी उजागर किया है। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप की यह दोहरी तस्वीर- राष्ट्रवाद और विकास का चेहरा, दूसरी ओर सख्त आव्रजन नीति, आगामी चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story