×

नेतन्याहू पर आग बबूला हुए ट्रंप! हमला बंद करो वरना... टमाटर की तरह गुस्से से लाल हो गए थे ट्रंप, ईरान संग सीजफायर के पीछे की कहानी

CeaseFire: 23 जून को इजरायल के हमले के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू को सख्त आदेश देकर हमला रोकवाया। इजरायल और अमेरिका ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी, साथ ही ईरान के परमाणु और मिसाइल प्रोग्राम पर नजर रखने के लिए खास सिस्टम बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जानिए इस सीजफायर के पीछे की पूरी कहानी।

Harsh Sharma
Published on: 25 Jun 2025 2:56 PM IST
Trump And Netanyahu
X

Trump And Netanyahu

CeaseFire: 23 जून की सुबह, जब इजरायली लड़ाकू विमान ईरान के हवाई क्षेत्र में दाखिल हो चुके थे और कुछ ही पलों में ईरानी ठिकानों पर हमले की तैयारी में थे, तभी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फोन बजा। कॉल करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे, जिनका मूड बिल्कुल भी दोस्ताना नहीं था। गुस्से से लाल चेहरे वाले ट्रंप ने सख्त और कड़क आवाज़ में तुरंत हमले को रोकने का आदेश दिया। सूत्रों के मुताबिक, इस बातचीत में नेतन्याहू ने ज्यादा कुछ कहा नहीं, जबकि ट्रंप का अंदाज बेहद सख्त और जबरदस्त था।

दबाव में इजरायल ने रोका ऑपरेशन

यही बातचीत उस वक्त हुई जब ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम की घोषणा कर दी थी। सूत्र के मुताबिक, ट्रंप ने इस हमले को अपने लिए एक तरह का अपमान माना और उन्होंने साफ कर दिया कि कोई भी इसे हल्के में नहीं ले सकता। ट्रंप के सख्त रवैये के बाद आखिरकार इजरायली वायु सेना के पायलटों को हमला रोकने का आदेश दिया गया।

इजरायल-यूएस ने ईरान को दी कड़ी चेतावनी

इजरायल ने समझौते के तहत तेहरान के पास एक रेडार स्टेशन पर हमला किया, जो असल में उनके पहले से तय किए गए लक्ष्य से बहुत दूर था। इजरायल ही नहीं, अमेरिका ने भी कतर के जरिए ईरान को सख्त चेतावनी दी और कहा कि हमला तुरंत रोक दिया जाए। ईरान को साफ तौर पर कहा गया, "कोई गलती मत करना, और कोई हमला नहीं होना चाहिए।"

एक इजरायली सूत्र ने बताया है कि अमेरिका और इजरायल मिलकर एक ऐसा सिस्टम बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे वे ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर नजर रख सकें। इसका मकसद यह जानना है कि अगर ईरान इन कार्यक्रमों को फिर से शुरू करता है, तो अमेरिका और इजरायल उसे कैसे रोकेंगे। ईरान ने पिछले दो हफ्तों में कई बार कहा है कि वह अमेरिका से बातचीत करना चाहता है, लेकिन तभी जब इजरायल अपने हमले बंद कर दे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story