TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज पुलिस ने वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कन्नौज पुलिस ने मु0अ0सं0 449/2025 के तहत बीएनएस धारा 137(2)/87 में वांछित अभियुक्त ईशू उर्फ लक्ष्यप्रताप सिंह को गिरफ्तार किया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ सुरेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार थाना सौरिख जनपद कन्नौज के कुशल नेतृत्व मे थाना सौरिख पुलिस टीम ने आज चैकिंग के दौरान मुअसं 449/2025 धारा 137(2)/87 BNS थाना सौरिख जनपद कन्नौज से सम्बन्धित वांछित चल रहे एक अभियुक्त को आज मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
आपको बताते चले कि 19 अक्टूबर को थाना सौरिख क्षेत्र के ग्राम ग्यासपुर खड़िनी निवासी एक 16 वर्षीय अभियुक्त ईशू पुत्र स्वदेश व निशा पत्नी स्वदेश निवासीगण ग्राम मुडियन नगला थाना सौरिख जनपद कन्नौज अपने दोस्त वैभव पुत्र अज्ञात व वैभव का भाई नाम अज्ञात पुत्र अज्ञात निवासीगण ग्राम फैजुल्लापुर थाना एरवा कटरा जनपद औरैया व एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना सौरिख पर मु0अ0सं0 449/2025 धारा 137(2)/87 BNS पंजीकृत हुआ था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले की विवेचना के क्रम में अभियुक्त ईशू उर्फ लक्ष्यप्रताप सिंह उपरोक्त को आज मंगलवार को गोदावरी पुल अण्डर पास थाना सौरिख जनपद कन्नौज से गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेजा है। ईशू उर्फ लक्ष्यप्रताप सिंह पुत्र स्व0 स्वदेश सिंह निवासी ग्राम धारऊ थाना मैनपुरी जनपद मैनपुरी उम्र करीब 21 वर्ष।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!