Kannauj News: कन्नौज में महिला की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने पति, जेठ और ननद को किया गिरफ्तार

Kannauj News: महिला की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने पति, जेठ और ननद को गिरफ्तार कर लिया है

Pankaj Srivastava
Published on: 28 Aug 2025 9:28 PM IST
Kannauj News: कन्नौज में महिला की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने पति, जेठ और ननद को किया गिरफ्तार
X

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में एक महिला की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने चोरों पर इल्जाम लगाया, लेकिन पुलिस की पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मृतका के पति, जेठ और ननद को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बताते चलें कि पारिवारिक विवाद में जेठ ने छोटे भाई की पत्नी की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस और मृतका के मायके पक्ष को गुमराह करने के लिए आरोपित ने परिवार के लोगों के साथ घर में चोरों के घुसने की साजिश रची। पूछताछ करने पर आरोपित के बच्चों ने गाली-गलौज के बाद पिता द्वारा चाची की गोली मारकर हत्या करने की बात कबूली। इससे पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद करते हुए आरोपित जेठ, पति और ननद को गिरफ्तार कर लिया।

मृतका की 2 दिसंबर 2024 में हुई थी शादी

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली के गांव नारायनपुर रणवीरपुर निवासी कृष्णकांत शाक्य की 2 दिसंबर 2024 को मैनपुरी के कस्बा भोगांव के मुहल्ला चौधरी निवासी अरविंद की 23 वर्षीय बेटी निक्की शाक्य से शादी हुई थी। कृष्णकांत के घर में मां माया देवी, बहन रानी देवी, बड़ा भाई प्रवीण, उसकी पत्नी शिवानी रहते थे। इसके अलावा प्रवीण की आठ वर्षीय बेटी और छह वर्षीय बेटा रहता था। बीते कुछ दिनों से मां माया देवी की तबीयत खराब थी।

एसपी ने दी पूरे मामले की जानकारी

एसपी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात करीब सवा 10 बजे यूपी 112 के माध्यम से थाना छिबरामऊ के रणवीरपुर गांव में चोरों के द्वारा एक महिला की हत्या की जाने की सूचना प्राप्त हुईं। थाना छिबरामऊ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो वहां पर घर के अंदर कमरे के दरबाजे के पास एक महिला जो कृष्णकांत शाक्य की पत्नी थी, उसका शव पड़ा था उसमें गोली के निशान थे और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। इसमें फील्ड यूनिट और डाॅग स्कार्ट को भी बुलाया गया था जिसने सारे साक्ष्य संकलन किए, जो परिजन थे उनसे पूछताछ की गई तो बहुत सारे विरोधाभाष थे, डाउट्स थे। इससे जब कमरे क अंदर मौका मोआयना किया गया। तो जो पैसे और आभूषण की चोरी की बात बताई गई वह सारा का सारा वहाॅं पर मौजूद था।

तमाम डाउट्स के बाद जब मृतका के ज्येठ प्रवीन और पति कृष्णकांत से गहराई और कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने पूरी घटना को स्वीकार किया और बताया कि दोनो भाइयों के बीच लड़ाई झगड़ा हो रहा था और इसमें इस पत्नी ने बीच में आ करके हस्तक्षेप किया जिसके कारण उसके ज्येठ प्रवीन ने उसको गोली मार दी और इसको छिपाने के लिए उन्होंने यह चोरी का रूप देने का प्रयास किया कि चोर आए और उसको गोली मार गए।

इस पर जो मृतका के पिता अरविन्द है वह भोगांव थाना जनपद मैनपुरी के रहने वाले है। उन्होंने मृतका के ज्येठ प्रवीन और कृष्णकांत जो मृतका का पति है और मृतका की ननद के खिलाफ जो हत्या है और हत्या की साजिश रचने और साक्ष्य छिपाने का जो पंजीकृत कराया है इस पर इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जिस पिस्टल से गोली मारी थी उस पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है और इनको जेल भेजा जा रहा है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!