Kannauj News: कन्नौज में स्वदेशी मेले में पहुंचे मंत्री असीम अरुण, दी विकास जानकारी

Kannauj News: कन्नौज में स्वदेशी मेले के उद्घाटन पर मंत्री असीम अरुण ने प्राकृतिक खेती, मिलेट्स व स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के सरकारी प्रयासों की दी जानकारी

Pankaj Srivastava
Published on: 15 Oct 2025 9:44 PM IST
Kannauj News: कन्नौज में स्वदेशी मेले में पहुंचे मंत्री असीम अरुण, दी विकास जानकारी
X

कन्नौज में स्वदेशी मेले में पहुंचे मंत्री असीम अरुण, दी विकास जानकारी  (photo: social media )

Kannauj News: कन्नौज पहुंचे भाजपा सरकार के मंत्री असीम अरूण ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि योगी जी ने एक बहुत अच्छा निर्णय लिया एक शो ग्रेटर नोयडा का हो रहा था उन्होंने कहा कि ग्रेट शो का एक छोटा रूप हम लोग है हर जिले का और कन्नौज में आज हम उपस्थित है। मेले के लिए कृषि प्रसार के लिए हम लोग चर्चाएं कर रहे है आने वाले समय में हम सबको यह देखना हो कि स्वास्थ्य वर्धक श्री अन्न उसका हम लोग ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। ऐसा करने से हम हाई ब्लड प्रेशर, किडनी, सुगर इस तरह की बीमारियों से अपने आपको बचाते हैं और सदियों से जो अन्न हम लोग खा रहे थे उसको हमलोग बढ़ावा भी देते है उसका लाभ भी हम लोग ले और साथ-साथ कन्नौज का विशेष सोभाग्य हम लोग गंगा जी के तट के निवासी है।

मंत्री असीम अरूण ने बताया कि मोदी जी ने एक योजना दी जिसमें कन्नौज गंगा जी के दोनों तटों पर 5 किलोमीटर की पट्टी पर प्राकृतिक खेती करनी है। ताकि गंगा जी में बारिश के दौरान बाढ़ के दौरान गंगा जी में केमिकल यानि कीट नाशक खाद बह करके जाती है और गंगा जी के पानी को दूषित करती है। इसके लिए कन्नौज में हम बहुत तेजी से काम कर रहे है जिससे कि किसानों को लाभ मिले और साथ-साथ गंगा जी के प्रदूषण को समाप्त किया जा सके।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025

प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण ने बोर्डिंग ग्राउण्ड में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 (स्वदेशी मेला) में एक दिवसीय मिलेट्स गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर 14 किसान भाईयों को मृदा परीक्षण स्वास्थ्य कार्ड तथा सर्वाधिक डिजिटल क्राप सर्वें करने वाले 5 कर्मचारी एवं 11 कृषकों को मिनी किट्स वितरण की। खेल राष्ट्रीय स्तर पर गायिका प्रतियोगिता 2025 में सुभाष इण्टर कालेज नेरा की छात्रा सुश्री अनामिका, एवं सीटीआई ऑल इण्डिया प्रथम रैंक 2025 में आईटीआई बेहरिन की छात्रा अंशिका तिवारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। असीम अरूण ने कहा कि 25 सितम्बर 2025 को नोएडा में यू०पी० इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 (स्वदेशी मेला) का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिस तरह से नोएडा में मेगा शो आयोजित किया गया। इसी प्रकार प्रत्येक जनपद स्तर पर स्वदेशी मेला आयोजित कराया जाए, जिसके क्रम में जनपद में 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इस मेले से स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा दिया गया हैं। कहा कि कन्नौज में जो स्वदेशी माल बन रहा हैं, उनके अपने उत्पाद को यहां पर रखने का मौका मिला हैं। उन्होनें रानी देवी द्वारा बनाये गये हस्तनिर्मित दीप की प्रशंसा करते हुये कहा कि श्रीमती रानी देवी ने बहुत ही अच्छी क्वालिटी के दीप बनायें, जिससे एक अच्छे कुशल कारीगर की पहचान होती हैं। उन्होनें कहा कि दीदी को मिट्टी पीसने वाली तथा विद्युतचलित दीप बनाने वाली मशीन जल्द ही दिलायी जायेगी। उन्होनें एस प्रतीक फार्मर प्रोड्सर कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा तैयार किये गये मिलेट्स से बने खाद्य पदार्थ की सराहना की तथा श्री अन्न से बने मिलेट्स के पकवान को भी चखा।

मंत्री असीम अरुण ने कहा कि गंगा नदी के किनारे दोनो तरफ 5-5 किमी क्षेत्रफल में प्राकृतिक खेती करने हेतु कृषको को प्रेरित किया जाये। कहा कि खेती कोई पौराणिक कार्य नहीं हैं, यह वैज्ञानिक कार्य हैं। हमें वैज्ञानिक पद्धति से खेती को करना होगा। आने वाला समय कृषि के क्षेत्र में नये अवसर लेकर आ रहा हैं। कहा कि मिलेट्स हमारे खेत के साथ-साथ पेट में भी होने चाहिए। जब कृषक भाई खेत में मिलेट्स की फसले पैदा करेगें, तो निश्चित रूप से मिलेट्स हमारी थाली में होगें। मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिये सरकार निरन्तर प्रयास कर रही हैं। इस मौके पर मंत्री जी ने स्वदेशी वस्तुओ से संबंधित लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया।

पहले मोटा अनाज हमारी थाली में होता था

पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि पहले बाजरा, चना, मक्का, आदि मोटा अनाज हमारी थाली में होता था। मोटे अनाज हमारे स्वास्थ्य के लिये कितना फायदेमंद हैं यह सभी जानते हैं। सरकार के निरन्तर प्रयासों एवं मिलेट्स को बढ़ावा देने से यह पुनः हमारी थाली में दिखाई देने लगेगा।

कार्यक्रम का संचालन कृषि वैज्ञानिक अमर सिंह ने किया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि संतोष कुमार, उपायुक्त उद्योग धनन्जय सिंह, जिला कृषि अधिकारी संत लाल गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी सी0पी0 अवस्थी आदि अधिकारी एवं मा0 मंत्री प्रतिनिधि विवेक पाठक, जलालाबाद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अवनीश दोहरे,शैलेन्द्र द्विवेदी, श्री विपिन द्विवेदी,एस पी सिंह, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!