×

Kannauj News: कन्नौज बहुचर्चित नवाब सिंह यादव प्रकरण, भारी पुलिस फोर्स की सुरक्षा के बीच पेशी पर पहुंचे दोनों भाई

Kannauj News:बांदा से सीधे पुलिस निगरानी में सीधे कन्नौज पहुंचे नवाब सिंह यादव और कौशांम्बी से उनके छोटे भाई नीलू को लोकर एक साथ दोनों को पेशी पर भेजा गया।

Pankaj Srivastava
Published on: 23 Jun 2025 6:23 PM IST
Kannauj popular Nawab Singh Yadav case, both brothers arrive at hearing amid heavy police force security
X

कन्नौज बहुचर्चित नवाब सिंह यादव प्रकरण, भारी पुलिस फोर्स की सुरक्षा के बीच पेशी पर पहुंचे दोनों भाई (Photo- Newstrack)

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले का बहुचर्चित पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव मामले में एक बार फिर कन्नौज न्यायालय परिसर में हलचल देखने को मिली। सोमवार को नवाब सिंह यादव और उनके भाई नीलू यादव की पेशी होनी थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट था, जिससे जिला एवं सत्र न्यायालय कन्नौज में पुलिस फोर्स लगा दिया गया। सुबह बारिश के दौरान बांदा से सीधे पुलिस निगरानी में सीधे कन्नौज पहुंचे नवाब सिंह यादव और कौशांम्बी से उनके छोटे भाई नीलू को लोकर एक साथ दोनों को पेशी पर भेजा गया। इस दौरान पुलिस फार्स की कड़ी सुरक्षा नजर आई।

दोनों भाइयों को कन्नौज कोर्ट में पेश किया गया

आपको बताते चलें कि पिछले 10 महीनों से नवाब सिंह यादव और उनके छोटे भाई नीलू यादव जेल में बंद है और बीच में दोनों भाइयों की सुरक्षा में चूक होने की वजह से दोनों को कन्नौज जेल से हटाकर नवाब सिंह यादव को बांदा जेल में भेजा गया था तो वहीं नीलू यादव को कौशाम्बी की जेल में शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद अब कन्नौज कोर्ट में दोनों भाइयों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के मामले को लेकर सुनवाई हुई जिसमें दोनों भाइयों को कन्नौज कोर्ट में पेश होना पड़ा, जिसको लेकर सोमवार को बांदा और कौशाम्बी पुलिस फोर्स के साथ दोनों भाइयों को लाकर कन्नौज न्यायालय में पेशी पर पेश किया गया। मौसम भी अचानक बदल गया और इस दौरान तेज बारिश हो गई।

जिला एवं सत्र न्यायालय के कन्नौज बार एसोसिएशन महासचिव अधिवक्ता मुशीर अहमद ने बताया कि गैंगेस्टर एक्स का मामला है जिसमें वह पेशी पर आते है। उन्होंने कहा कि वह पिछली तारीख में भी आए थे और आज पेशी थी, उसमें भी आए थे। उन्होंने आगे बताया कि एक एसीजीएम कोर्ट में किसी पुराने मामले में नवाब सिंह वांछित है जिसमें नवाब सिंह के खिलाफ चार्ज बना है। हालांकि मामला छोटी धाराओं में है लेकिन उसमें चार्ज बना है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story