TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पर वर्षभर चलेगा आयोजन
Kannauj News: ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर कन्नौज में एक साल तक सांस्कृतिक, शैक्षिक और देशभक्ति कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।
कन्नौज में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पर वर्षभर चलेगा आयोजन (Photo- Newstrack)
Kannauj News: कन्नौज। राष्ट्रभक्ति गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में वर्षभर विशेष आयोजन किए जाएंगे। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कार्यक्रमों का उद्देश्य नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को सशक्त करना और भारत की सांस्कृतिक एकता को रेखांकित करना है।
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि ‘वंदे मातरम्’, जिसे बंकिम चन्द्र चटर्जी ने वर्ष 1875 में रचा था, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का प्रेरणास्रोत रहा है। यह गीत देश की एकता, गौरव और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय के अनुमोदन से जनपद में 07 नवम्बर 2025 से 07 नवम्बर 2026 तक चार चरणों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पहला चरण 07 से 14 नवम्बर तक मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत जनपद के सभी विद्यालयों में सुबह 10 बजे ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन, निबंध, भाषण, काव्यपाठ, रंगोली, प्रभात फेरी और रैली जैसे कार्यक्रम होंगे।
इसके साथ ही शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम, पुलिस और पीएसी बैंड द्वारा ‘वंदे मातरम्’ की धुन पर ध्वनि वादन तथा संस्कृति विभाग की ओर से विषय आधारित प्रस्तुतियां और प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि “‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। इस अवसर से युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना और अधिक प्रबल होगी।”
जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि यह वर्ष राष्ट्रभक्ति, कला और संस्कृति के उत्सव के रूप में यादगार बने।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


