Kannauj News: हरियाणा के हिसार में काम करने गए कन्नौज के युवक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम

Kannauj News: कन्नौज के युवक की हरियाणा में हत्या, शव घर पहुंचने पर परिजनों ने जाम लगाया।

Pankaj Srivastava
Published on: 30 Aug 2025 1:48 PM IST
Kannauj News: हरियाणा के हिसार में काम करने गए कन्नौज के युवक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
X

Kannauj News

Kannauj News: कन्नौज जिले के एक गांव के एक युवक के फोन पर नौकरी करने हरियाणा प्रांत के हिसार गए एक युवक की मौत की सूचना जब परिजनों को मिली, तो हड़कंप मच गया। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे और पुलिस से मामले की रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही। मामले की रिपोर्ट दर्ज न होने से आक्रोशित परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ग्रामीणों के साथ युवक का शव मुख्य सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ तिर्वा एसडीएम राजेश कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलवीर सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को समझाकर शांत कराया।

बताते चलें कि थाना ठठिया के पट्टी गांव निवासी हरस्वरूप पुत्र स्व. फूलचंद्र ने बताया कि उनके बड़े भाई 32 वर्षीय हरीगोपाल को गांव के ही आशीष पुत्र सुभाष सक्सेना ने बीती 26 अगस्त 2025 को फोन करके हरियाणा प्रांत के हिसार में नौकरी लगवाने की बात कहकर बुलाया था। यहां आशीष के साथ दो अन्य लोग भी रहते हैं। आशीष के कहने पर हरीगोपाल हिसार चला गया था।

भाई ने बताया कि हिसार में आशीष और दो अन्य के साथ हरीगोपाल का विवाद हुआ और किसी बात पर मारपीट भी हुई, जिसके बाद हरीगोपाल की मौत की खबर दी गई और शव ले जाने की बात कही गई। शनिवार की सुबह हरस्वरूप परिजनों के साथ मृतक भाई का शव लेकर गांव पहुंचे, जिसके बाद परिजन मामले में कार्रवाई को लेकर स्थानीय थाने पहुंचे। परिजनों का आरोप था कि थाना पुलिस ने घटना की रिपोर्ट नहीं लिखी। आक्रोशित परिजन मृतक का शव लेकर गांव पहुंचे और तिर्वा ठठिया मार्ग पर पट्टी गांव के सामने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची और समझाने के बावजूद परिजनों ने जाम नहीं खोला और हंगामा करते रहे। इस बीच उपरोक्त मार्ग पर जाम के हालात पैदा हो गए। मामले की सूचना पर तिर्वा एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों अधिकारियों से पुलिस की शिकायत भी की। मामले को संज्ञान में लेकर दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और जांच के बाद कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

एक घंटे से अधिक समय बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने उपरोक्त मार्ग से जाम हटाया। इसके बाद परिजन सड़क किनारे ही शव को रखे रहे। पुलिस कार्रवाई शुरू होने और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी पर परिजन शांत हुए। मृतक हरीगोपाल के शव पर पत्नी पूनम और बच्चों 3 वर्षीय श्रृष्टि, 5 वर्षीय कार्तिक के अलावा परिजनों का हाल बेहाल था। मृतक की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व बिल्हौर, कानपुर नगर के पिहानी से हुई थी। समाचार लिखे जाने तक स्थिति नियंत्रण में थी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!