TRENDING TAGS :
Kanpur Dehat: बीजेपी में घमासान: सांसद बनाम विधायक की जंग
Kanpur Dehat: निर्वतमान जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला बोले, “बीजेपी के चारों विधायक चलती रेलगाड़ी में सवार, बस लूटने में लगे हैं।”
kanpur-dehat-bjp-infighting-mp-vs-mla-brahmin-politics (image from Social Media)
Kanpur Dehat News: भारतीय जनता पार्टी इन दिनों भीतरी खींचतान से जूझ रही है। जिले की सियासत में सांसद देवेंद्र सिंह भोले और प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के बीच ठनी हुई जंग अब नए मोड़ पर है। मामला सांसद बनाम विधायक का तो है ही, लेकिन रणनीति ऐसी बनाई गई कि इसे “ब्राह्मण बनाम ब्राह्मण” की सियासी चाल में बदल दिया गया।
दरअसल, एक निजी होटल में बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता कर जमकर हमला बोला। अगुवाई कर रहे निर्वातमान जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने सीधे-सीधे आरोप जड़ा कि “आज बीजेपी के मौजूदा चारों विधायक भ्रष्ट हैं। इनमें कोई पुराना भाजपाई नहीं। कोई बसपा से आया, कोई सपा से तो कोई कांग्रेस से। ये लोग चलती रेलगाड़ी में सवार होकर बस लूटने में लगे हैं।”
इस प्रेस वार्ता में पूर्व जिला अध्यक्ष और वे ब्राह्मण चेहरे भी मौजूद रहे जिन्होंने जिले में बीजेपी की नींव रखने में भूमिका निभाई थी। उनका आरोप था कि राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला और उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी न सिर्फ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का अपमान कर रहे हैं, बल्कि जातीय नारेबाज़ी से माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी कर रहे हैं।
चर्चा इस बात की है कि इस घमासान में सांसद देवेंद्र सिंह भोले की भूमिका क्या है। क्या सांसद ने ब्राह्मण के सामने ब्राह्मणों को ही खड़ा कर दिया है। बीजेपी के अंदरूनी संग्राम का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें अनिल शुक्ला वारसी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से फोन पर तीखे सवाल पूछते सुने गए। इस प्रकरण पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी तंज कस दिया था।
जिले में बनी खेमेबाज़ी ने आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सवाल यह है कि क्या यह सियासी खींचतान 2027 में पार्टी के लिए रोड़ा बनेगी या फिर आलाकमान इस घमासान को थाम पाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!