TRENDING TAGS :
कानपुर में बड़ा हादसा! मेट्रो के गोदाम में 12 घंटे से लगी है भीषण आग, अभी तक नहीं पाया काबू
Kanpur News: कानपुर के पनकी इलाके में मेट्रो के गोदाम में लगी भीषण आग ने 12 घंटे बाद भी बुझने का नाम नहीं लिया। केमिकल के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। जानें घटनास्थल से ताजा अपडेट्स और राहत-बचाव कार्य के बारे में।
Kanpur News: कानपुर के पनकी थाना इलाके में मौरंग मंडी के पास मेट्रो के गोदाम में देर रात जोरदार आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते फैल गई। आग लगने के 12 घंटे बाद भी बुझाने में पुलिस और फायर ब्रिगेड को काफी परेशानी हो रही है। गोदाम में कई तरह के केमिकल होने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां लगातार आग बुझाने में लगी हैं, लेकिन अभी तक आग पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो पाई है।
रातभर जारी राहत और बचाव कार्य
आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गईं। पूरे रात चलने वाले राहत और बचाव अभियान के बावजूद आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। जानकारी के अनुसार, गोदाम में ज्वलनशील केमिकल होने के कारण आग बहुत तेजी से फैल रही है। धुआं आसमान तक फैल गया है, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
ट्रैक्टर एजेंसी और गोदाम पूरी तरह जल गए
मौरंग मंडी के पास रहने वाले लोग पूरी रात डर के साए में गुजारी। आग इतनी भयानक थी कि उसने पास की ट्रैक्टर एजेंसी और मेट्रो के गोदाम को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस, दमकल विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौके पर रहकर स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!