TRENDING TAGS :
Kanpur News: एलएंडटी के स्टॉक यार्ड में भीषण आग, सामान जलकर हुआ खाक
Kanpur News: पनकी में एलएंडटी स्टॉक यार्ड में भीषण आग, मेट्रो सप्लाई का सामान जला, ₹10 करोड़ का नुकसान, पास की इमारतें भी चपेट में
Kanpur News: पनकी क्षेत्र के पास स्थित एल एंड टी (L&T) कंपनी के स्टॉक यार्ड में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह स्टॉक यार्ड पनकी पड़ाव निवासी रोहित बाजपेई के घर के पिछले हिस्से में स्थित था, जिसका इस्तेमाल एल एंड टी कंपनी मेट्रो ट्रैक के लिए सामान सप्लाई करने हेतु करती थी। आग इतनी भयानक थी कि पास की इमारतों को भी खतरा महसूस हुआ और सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, आग देर रात लगी और यार्ड में रखे प्लास्टिक के बुश, मेट्रो ट्रैक के नीचे बिछाने वाले सामान और मोबिल ऑयल के कारण यह तेजी से फैल गई। आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि पास के मकान की तीसरी मंजिल पर रखी पानी की टंकियां तक पिघल गईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आवश्यक कदम उठाए गए। आस-पास की ट्रैक्टर एजेंसी से वाहनों को सुरक्षित हटवाया गया और बगल के हॉस्टल में रह रहे छात्रों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
फायर स्टेशनों से आठ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
वही आग की सूचना मिलते ही पनकी एसीपी शिखर और मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) दीपक शर्मा के नेतृत्व में फजलगंज, पनकी, किदवई नगर और लाटूश रोड फायर स्टेशनों से आठ दमकल गाड़ियां (फायर टेंडर) मौके पर पहुंचीं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। मेट्रो के मैनेजर महेंद्र सिंह ने बताया कि आग से करीब 10 करोड़ रुपये का नुकसान होने की संभावना है और यार्ड में पड़ा सारा माल जलकर राख हो गया है। एलएनटी कंपनी का यह यार्ड मेट्रो को माल सप्लाई करता था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि प्लास्टिक और मोबिल ऑयल के चलते आग तेजी से फैली थी। देर रात तक रेस्क्यू वैन और दमकल की मदद से दो दिशाओं से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!