Kanpur News : गंगा स्नान को जा रहा ई-ऑटो नाले में गिरा, दो श्रद्धालुओं की मौत, नौ घायल

Kanpur News : कानपुर में गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ई-ऑटो नाले में गिरा, हादसे में दो की मौत और नौ घायल, स्थानीयों ने सुरक्षा की मांग की।

Avanish Kumar
Published on: 5 Nov 2025 1:58 PM IST
Kanpur News : गंगा स्नान को जा रहा ई-ऑटो नाले में गिरा, दो श्रद्धालुओं की मौत, नौ घायल
X

 Kanpur Accident News ( Image From Social Media )

Kanpur News : कल्याणपुर-बिठूर रोड पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ई-ऑटो श्री मंगलदीप अपार्टमेंट के पास सामने से आ रहे ट्रक की तेज रोशनी से असंतुलित होकर सड़क किनारे खुले नाले में जा गिरा। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। सभी श्रद्धालु कानपुर देहात के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ। ई-ऑटो में ड्राइवर समेत कुल 11 लोग सवार थे, जो गंगा स्नान के लिए बिठूर जा रहे थे। जैसे ही वाहन नवशीलधाम चौकी क्षेत्र में श्री मंगलदीप अपार्टमेंट के पास पहुंचा, सामने से आ रहे ट्रक की तेज हेडलाइट से ई-ऑटो चालक की आंखें चौंधिया गईं। इसी दौरान सड़क पर बने गड्ढे से बचने के प्रयास में ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गया।

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। नाले में गिरे यात्रियों को निकालने के लिए स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसी बीच नवशीलधाम चौकी पुलिस और PRV-3202 भी पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से हैलेट अस्पताल भिजवाया।अस्पताल में डॉक्टरों ने समता (32 वर्ष) पत्नी भगीरथ निवासी गजनेर, थाना गजनेर, जनपद कानपुर देहात, और सुधीर उर्फ गोलू (20 वर्ष) पुत्र देवी सिंह निवासी बिसलपुर, थाना मंगलपुर, जनपद कानपुर देहात को मृत घोषित कर दिया।

अन्य नौ घायलों का इलाज हैलेट अस्पताल में चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि हादसा तेज रोशनी और सड़क पर बने गड्ढे के कारण हुआ। ट्रक चालक ने अचानक स्टीयरिंग मोड़ दी, जिससे ई-ऑटो चालक भ्रमित हो गया और वाहन पलट गया। हादसे के बाद ऑटो को क्रेन की मदद से नाले से निकालकर सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर कानून-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य रही।वही स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क किनारे बना खुला नाला हादसों को न्योता दे रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नाले के किनारों पर सुरक्षा रेलिंग लगाई जाए और सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!