कानपुर में बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में डीएम को सौंपा ज्ञापन

बिजली कटौती की समस्या को लेकर कानपुर महानगर कांग्रेस ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

Avanish Kumar
Published on: 22 July 2025 6:23 PM IST
कानपुर में बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में डीएम को सौंपा ज्ञापन
X

Kanpur power cuts

Kanpur News: कानपुर. शहर में बिजली कटौती की समस्या को लेकर कानपुर महानगर कांग्रेस ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि सबस्टेशन पर बिजली कटौती या फॉल्ट की शिकायत के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिलता है, फोन या तो बंद रहते हैं या कोई उठाता नहीं। कई मोहल्लों में बिजली जाने के बाद कब आएगी, यह पता नहीं चलता। एक बारिश में ही कानपुर की बिजली व्यवस्था बिगड़ जाती है।

जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन

जिलाधिकारी ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए केस्को के एमडी से बात करने का आश्वासन दिया। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो केस्को एमडी के निवास पर धरना दिया जायेगा।

इस दौरान पवन गुप्ता ने किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन में नदीम सिद्दीकी, विवेक पाल, रवि किशन भारती, राजेश गौतम, सीता अग्निहोत्री समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बीते दिनों शहर में कांग्रेस कानपुर कमेटी के द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में प्रदर्शन भी किए गए। शहर के दक्षिणी इलाके में ताली बजाकर प्रदर्शन किया गया था तो वहीं हाथों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर भी कांग्रेस के सदस्यों ने प्रदर्शन किया था। बीते एक माह से शहर की बिजली व्यवस्था खराब होने के चलते कांग्रेस बिजली के मुद्दे को उठा रही है। बारिश के चलते शहर में बिजली के अत्यधिक फाल्ट हो गए थे कई इलाकों में उन्हें ठीक करने के लिए 24 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया था। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!