TRENDING TAGS :
Kanpur News: 12 अक्टूबर को पीसीएस परीक्षा, कानपुर के 39 केंद्रों पर 17,688 अभ्यर्थी होंगे शामिल
Kanpur News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा–2025 और वन सेवा परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। कानपुर नगर में कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 17,688 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
Kanpur News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा–2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा–2025 आगामी 12 अक्टूबर (रविवार) को कराई जाएगी। कानपुर नगर में परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा के सुचारू संचालन को लेकर सोमवार को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और निगरानी अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा नकलविहीन और पारदर्शी होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
डीएम ने निर्देश दिए कि परीक्षा से तीन दिन पहले सभी अधिकारी अपने-अपने केंद्रों की तैयारियों की समीक्षा कर लें। सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, बिजली-पेयजल की उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों की जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि “कानपुर नगर को परीक्षा संचालन के मामले में राज्य स्तर पर आदर्श बनाना है। हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और सजगता से निभाए।”
जनपद में परीक्षा संचालन के लिए 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 17,688 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक। परीक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 39 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 39 सह-केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक भी लगाए गए हैं, ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में परीक्षा प्रभावित न हो।
आयोग ने विवेक कुमार श्रीवास्तव को समन्वयक पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. विवेक चतुर्वेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने अंत में सभी अधिकारियों से कहा कि “परीक्षा की गरिमा और संवेदनशीलता को बनाए रखना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!