×

Kanpur News: कानपुर में फंसे मां-बेटे को डीएम ने कराया घर वापसी, भोजन और किराया भी दिया

Kanpur News: कानपुर में नौकरी के बहाने ठगी का शिकार हुए जालौन की महिला और उसके बेटे की मदद जिलाधिकारी ने की। खाना और किराया देकर उन्हें घर भेजा गया। ठग के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए।

Tanya Verma
Published on: 31 July 2025 8:11 PM IST
DM gives house, food and rent to mother and daughter stranded in Kanpur
X

कानपुर में फंसे मां-बेटे को डीएम ने कराया घर वापसी, भोजन और किराया भी दिया (Photo- Newstrack)

Kanpur News: कानपुर में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान एक महिला अपने 13 वर्षीय बेटे के साथ पहुंची। महिला ने खुद को अंजुलता, निवासी नगर पंचायत माधौगढ़, जनपद जालौन बताया। उसने बताया कि एक व्यक्ति उन्हें और उनके बेटे कृष्णा को नौकरी दिलाने के बहाने कानपुर ले आया।

रास्ते में ठगी, खाना-रहने का संकट

रास्ते में उस व्यक्ति ने उनके सारे रुपये छीन लिए और फरार हो गया। महिला और उसका बेटा बेसहारा हो गए। उनके पास न तो खाने के लिए कुछ था, न ही घर लौटने के लिए किराया।

डीएम ने त्वरित मदद का दिया आदेश

जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत माधौगढ़ के चेयरमैन राघवेंद्र व्यास से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि अंजुलता माधौगढ़ मोहल्ले में रहने वाले रोहित सक्सेना की पत्नी हैं। उनके पति नशे की लत से पीड़ित हैं और परिवार दिहाड़ी मजदूरी से गुजर-बसर कर रहा है।

भोजन और यात्रा की व्यवस्था कराई

डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने महिला और बच्चे के लिए तुरंत भोजन की व्यवस्था कराई और उन्हें घर लौटने के लिए बस का किराया भी दिया। इस मदद से भावुक हुई अंजुलता की आंखों से आंसू निकल पड़े। उन्होंने जिलाधिकारी का दिल से आभार व्यक्त किया।

जांच और कड़ी कार्रवाई के निर्देश

जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह से भावनात्मक और आर्थिक शोषण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी विभागों को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही पात्रों तक पहुंचे और जनकल्याण की जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाया जाए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!