TRENDING TAGS :
Kasganj News: बरेली के बाद अब कासगंज, 'I love Muhammad' के नाम पर भड़क रही नफरत की चिंगारी
Kasganj News: कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे में बैनर हटाने को लेकर मुस्लिम समाज के दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने हालात संभाले और कस्बे में सुरक्षा कड़ी की।
Kasganj News: कासगंज जिले के गंजडुंडवारा कस्बे में "आई लव मोहम्मद" का बैनर हटाने को लेकर मुस्लिम समाज के दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। एक पक्ष दूसरे के घर पर लगा बैनर हटा रहा था, जिससे विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष पटियाली रोड पर हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को शांत किया।
डीएम प्रणय सिंह और एसपी अंकिता शर्मा भी मौके पर पहुंचीं। एसपी ने अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया और शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और कस्बे में सुरक्षा बढ़ाने के लिए ADM और ASP को तैनात किया।
प्रशासन पूरी तरह सतर्क
एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि मुस्लिम समाज के दो पक्ष बैनर हटाने को लेकर झगड़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर हटा दिया। स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और जांच जारी है। बरेली में हाल ही में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कासगंज का गंजडुंडवारा पहले भी दंगे का शिकार हो चुका है, 1991 में उमा भारती के दौरे के दौरान यहां बवाल हुआ था। पुलिस इस बार किसी भी चूक को नहीं छोड़ना चाहती, इसलिए कस्बे में सुरक्षा कड़ी की गई है।
बरेली में धार्मिक नारों को लेकर हुए थे हिंसक प्रदर्शन
गौरतलब है कि हाल ही में बरेली में धार्मिक नारों को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए थे। वहीं, कासगंज का गंजडुंडवारा कस्बा पहले भी सांप्रदायिक तनाव का गवाह रह चुका है। वर्ष 1991 में उमा भारती के दौरे के दौरान यहां बड़ा बवाल हुआ था। यही कारण है कि प्रशासन इस बार किसी भी चूक को लेकर बेहद सतर्क है और कस्बे में चौकसी बढ़ा दी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!