TRENDING TAGS :
Hapur News: ससुराल में ही बहू ने डाला डाका! प्रेमी संग मिलकर उड़ाए लाखों, दोनों गिरफ्तार
Hapur News: थाना धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलैडा में हुई इस चोरी ने पूरे इलाके को दंग कर दिया।
Hapur News
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। थाना धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलैडा में हुई इस चोरी ने पूरे इलाके को दंग कर दिया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि चोरी की यह साजिश किसी बाहरी गिरोह ने नहीं, बल्कि घर की बहू ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर रची थी। धौलाना पुलिस ने बेहद चौंकाने वाले इस मामले का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे रची गई साजिश?
गांव निवासी किसान इसराइल ने कुछ दिन पहले अपनी जमीन बेची थी। जमीन बेचने के बाद करीब 14 लाख रुपये नकद, 10 तोला सोना और 80 तोला चांदी घर की अलमारी में सुरक्षित रखी थी। लेकिन 19/20 अगस्त की रात जब परिवारजन नींद में थे, घर की बहू फरहीन ने अपने प्रेमी वाहिद पुत्र अकील के साथ मिलकर अलमारी का ताला तोड़ा और लाखों की नकदी व गहने समेट ले गई।सुबह उठकर परिवार ने देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी पूरी तरह खाली थी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और जब जांच का सच सामने आया तो सबके होश उड़ गए।
पुलिस की शानदार कार्रवाई
धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच की कमान संभाली। गांव और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और लगातार दबिशें दी गईं।कुछ ही दिनों में पुलिस ने सटीक सुराग जुटाकर फरहीन और उसके प्रेमी वाहिद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली।
यह सामान हुआ बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है।
1,97,500 रूपये नकद
करीब 6 लाख कीमत के सोने-चांदी के गहने
2 कीमती घड़ियां
बरामद जेवरात में हार, झुमके, कंगन, अंगूठियां, नथ, पायल और चूड़ियां शामिल
एएसपी विनीत भटनागर का बयान
एएसपी विनीत भटनागर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि,धौलाना थाना पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लाखों की नकदी और जेवर बरामद किए गए हैं। जांच में प्रेम-प्रसंग का एंगल सामने आया है। पुलिस की विशेष टीम ने मेहनत कर वारदात को बेनकाब किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!