Kasganj News: जिला कारागार में बंदियों ने लगाए मारपीटकर जबरन पेशाब पिलाने का आरोप

Kasganj News: बंदियों और परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट, जबरन पेशाब पिलाने का आरोप लगाया है।

Ajay Chauhan
Published on: 29 Aug 2025 8:02 PM IST
Prisoners accused of beating and forcibly urinating in district jail
X

जिला कारागार में बंदियों ने लगाए मारपीटकर जबरन पेशाब पिलाने का आरोप (Photo- Newstrack)

Kasganj News: कासगंज जिला कारागार एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। जेल से तारीख पर न्यायालय लाए गए बंदियों और उनके परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर और अमानवीय आरोप लगाए हैं। बंदियों का कहना है कि जेल में उनके साथ बर्बरता की जा रही है, मारपीट आम बात हो गई है और एक बंदी को तो पीट-पीटकर जबरन पेशाब पिलाने की घटना भी सामने आई है।

बंदी कल्लू और अन्य ने बताया कि जेल प्रशासन आए दिन उन्हें पीटता है। मुलाकात तक बंद कर दी गई है। कैंटीन में तीन गुना महंगा सामान मिलता है और बाहर से कोई भी खाने-पीने का सामान ले जाने नहीं दिया जाता। सहावर की रहने वाली महिला मुरसरत ने कहा कि उनके शुगर पीड़ित पति को दवा और उचित भोजन नहीं मिल रहा। उन्हें धमकी दी जाती है कि ज्यादा बोलोगे तो दूसरी जेल भेज दिये जाओगे।

राज माहेश्वरी की पत्नी शालिनी ने आरोप लगाया कि महिलाओं को सीसीटीवी कैमरे के सामने चेकिंग के नाम पर अपमानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि 24-25 अगस्त को उनके पति को बगिया में ले जाकर पीटा गया और जबरन काम कराया गया। जेल में भूख हड़ताल भी की गई थी, लेकिन प्रशासन ने अनसुना कर दिया।

न्यायालय के अधिवक्ता केशव मिश्रा ने कहा कि उनके पास कई बंदियों के मुकदमे विचाराधीन हैं और उन्हें जानकारी मिली है कि जेल में बंदियों पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार हो रहे हैं। महिलाओं से अभद्र व्यवहार, परिजनों से अवैध वसूली और धमकी आम हो गई है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जेल अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा नई व्यवस्थाएं लागू किए जाने के बाद स्थिति और अधिक बिगड़ती नजर आ रही है। बंदियों और परिजनों की शिकायतों ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!