TRENDING TAGS :
Kasganj News: गाजियाबाद में कार का गलत चालान, स्कूटी की फोटो लगाकर बिना हेलमेट 1000 रु. जुर्माना
Kasganj News: गाजियाबाद में बिना हेलमेट स्कूटी की जगह कार पर हुआ चालान, मचा हड़कंप
Kasganj News
Kasganj News: जनपद कासगंज में पंजीकृत हुंडई क्रेटा कार (पंजीकरण संख्या: यूपी 14 डीवाई 8322) परिवार के एक सदस्य द्वारा दवा दिलाने के लिए गाजियाबाद ले जाई गई थी। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त गाड़ी पर 1000 रुपये का चालान जारी कर दिया।
हैरानी की बात यह है कि चालान में जिस फुटेज को आधार बनाया गया है, उसमें एक स्कूटी सवार बिना हेलमेट नजर आ रहा है, जबकि उल्लिखित पंजीकरण संख्या चारपहिया वाहन (कार) की है। इसके बावजूद संबंधित अधिकारी द्वारा लापरवाहीपूर्वक चालान जारी कर दिया गया।वाहन स्वामी ने जब चालान की जानकारी देखी तो गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस की गंभीर चूक सामने आई। यह मामला ट्रैफिक व्यवस्था में फैली लापरवाही को उजागर करता है।
प्रदेश में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सरकार चिंतित है। अधिकतर हादसों में दुपहिया वाहन चालकों की मौत हो रही है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सितंबर माह में "नो हेलमेट, नो फ्यूल" अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट पहने किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल न देने के निर्देश हैं।
लेकिन इस मामले में गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने "बिना हेलमेट" का चालान कार पर कर दिया, जिसमें न केवल नियमों का उल्लंघन हुआ, बल्कि वाहन स्वामी को भी अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ी। चालान में जो सीसीटीवी फुटेज दर्शाई गई है, वह स्कूटी की है जबकि नंबर एक कार का है।यह घटना ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली और लापरवाही पर सवाल खड़े करती है। यदि इस प्रकार से गलत चालान जारी होते रहे तो आम नागरिकों में असंतोष बढ़ना स्वाभाविक है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!