TRENDING TAGS :
'रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई न रहे सूनी'! ट्रैफिक नियमों को परखने सड़क पर उतरे जॉइंट कमिश्नर और DCP, दो पहिया वाहनों के कटे चालान
Lucknow traffic police: लखनऊ की यातायात पुलिस ने सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों के वाहनों का चालान करके व हिदायत देकर नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
Lucknow traffic police: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात नियमों की अनदेखी के चलते सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में लखनऊ की यातायात पुलिस ने सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों के वाहनों का चालान करके व हिदायत देकर नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। शहर भर में तेजी से चल रहे अभियान के बीच शनिवार को रक्षाबंधन के मौके पर भी लखनऊ पुलिस शहर के अलग-अलग चौराहों पर मुश्तैद नजर आई। दरअसल, त्यौहार के मौके पर अक्सर दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट व तीन सवारी के साथ सड़क पर खुलेआम यातायात नियमों को तांक पर रखकर फर्राटा भरते हुए नजर आते हैं, जिसके चलते वे कई बार दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन के मौके पर किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए लखनऊ पुलिस की ओर से शहर के अलग-अलग चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान पुलिस महकमे के आलाअफसर सड़कों पर मौजूद रहे।
DCP के साथ जॉइंट कमिश्नर भी अभियान में रहे मौजूद
लखनऊ के अटल चौक यानी कि हजरतगंज चौराहे पर शनिवार दोपहर DCP ट्रैफिक व स्थानीय थाने की पुलिस फोर्स के साथ अन्य पुलिसकर्मी चेकिंग अभियान चलाते नजर आए। इस दौरान जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर बबलू कुमार भी हजरतगंज चौराहे पहुंचे। उन्होंने भी चेकिंग अभियान की स्थिति का मौके पर जायजा लिया। इस चेकिंग अभियान के दौरान रेड लाइट क्रॉस करने वाले, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी लेकर चलने वाले व बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों का पुलिस की ओर से चालान किया गया। इसके साथ ही हेलमेट पहनकर यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई।
बालागंज से लेकर दुबग्गा तक दिखा जाम, कई इलाकों में रेंगते रहे वाहन
पुजारा रक्षाबंधन के मौके पर एक ओर लखनऊ पुलिस अलग-अलग इलाकों में चेकिंग अभियान चलाती नजर आई तो वहीं शहर के कई इलाकों में सड़कों पर भारी जाम की स्थिति देखने को मिली। लखनऊ के बालागंज से लेकर दुबग्गा तक वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। इसके साथ ही मड़ियांव, बिठौली व अलीगंज समेत अन्य इलाकों में लंबे-लंबी कतारों के साथ वाहन रेंगते हुए नजर आए। हालांकि, शहर के हर चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय थाने के पुलिस जहम को खुलवाने में जुटी रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!