×

Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में बेखौफ हो रहा अवैध खनन, साइकिल व खच्चरों से प्रतिदिन सैकड़ों बोरियों में भरकर ले जा रहे बालू

Kaushambi News: स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह अवैध खनन महीनों से बेरोकटोक चल रहा है। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह बालू खनन माफिया द्वारा टैक्टर ट्रालियो से बिक्री कर रहा हैं।

Ansh Mishra
Published on: 30 Jun 2025 10:17 AM IST
Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में बेखौफ हो रहा अवैध खनन, साइकिल व खच्चरों से प्रतिदिन सैकड़ों बोरियों में भरकर ले जा रहे बालू
X

Kaushambi News

Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र के महेवा उपहार गांव में अवैध खनन का नया खेल चरम पर है। जमुना पुर गांव के एक खनन माफिया द्वारा कुछ लोगों को लगा कर हरीराम का पूरा में दिन-रात सैकड़ों बोरियों में बालू भरकर साइकिल व खच्चरों के जरिये ढोकर एक बाग में एकत्रित रहे हैं। खुलेआम हो रही इस गतिविधि से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि शासन को लाखों रुपये के राजस्व की भी चपत लगाई जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह अवैध खनन महीनों से बेरोकटोक चल रहा है। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह बालू खनन माफिया द्वारा टैक्टर ट्रालियो से बिक्री कर रहा है, इतना ही नहीं यह खनन माफिया सुबह से शाम तक थाना परिसर में देखा जा जाता हैं।

जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे गवाह है, इससे साफ जाहिर है कि कहीं ना कहीं इलाकाई पुलिस संलिप्त हैं, वहीं खनन और राजस्व विभाग की टीमें मौन हैं, जिससे माफियाओं के हौसले और बुलंद हो गए हैं।रोजाना सैकड़ों बोरी बालू की अवैध निकासी हो रही है, जिसकी कालाबाज़ारी से अवैध मुनाफा कमाया जा रहा है। वहीं, शासन के खजाने में जाने वाला राजस्व गायब हो रहा है।ग्रामीणों ने प्रशासन से इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस गोरखधंधे पर कब तक चुप्पी साधे रहता है। लगातार खनन से सरकार को काफी राजस्व की क्षति हो रही है वहीं पुलिस जान कर भी अंजान बनी हुई है। इतना ही नहीं आपको बता दे कि महेवा घाट और अन्य तराई इलाकों में खनन का खेल लगातार जारी है। अगर इसकी जांच कराई जाए तो कई अधिकारी इस खेल में शामिल होगे। ताकि खनन करने वालों से साहब के द्वारा मोटी रकम ली जाती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story