Kaushambi News: कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले दलालों पर पुलिस का शिकंजा, 15 नामजद पर मुकदमा

Kaushambi News: कौशाम्बी में दलालों की गुंडागर्दी पर पुलिस का एक्शन, बीजेपी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमले में 15 आरोपियों पर केस दर्ज

Ansh Mishra
Published on: 1 Oct 2025 10:39 AM IST
Kaushambi News: कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले दलालों पर पुलिस का शिकंजा, 15 नामजद पर मुकदमा
X

Kaushambi News

Kaushambi News: जिला पंचायत कार्यालय के पास स्थित एक चाय की दुकान पर खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए कुछ तथाकथित दलालों ने एक बीजेपी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों के साथ भी हमलावरों ने गाली-गलौज और अभद्रता की। हालात इतने बिगड़ गए कि मौके पर पहुंची, Bपुलिस को भी चुनौती देने की कोशिश की गई।खुद को घिरता देख आरोपी मौके से भाग निकले, लेकिन मंझनपुर पुलिस की सूझबूझ से हालात काबू में आ गए और बीजेपी कार्यकर्ता की जान बच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए। मंझनपुर पुलिस ने 8 नामजद दलालों समेत 15 अज्ञात हमलावरों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वेद पांडेय, रूपेश सहित 6 लोगों को जेल भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे साफ जाहिर है कि हमलावर पूरी तरह बेखौफ थे और बड़ी वारदात की फिराक में थे।

जानकारी के अनुसार, इस गिरोह का सरगना पहले भी सोशल मीडिया पर ईमानदार अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ और अपमानजनक पोस्ट डाल चुका है।स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसे दलालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई से जनपद में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी और जनता का विश्वास सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर और पुख्ता होगा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!