TRENDING TAGS :
Kaushambi एसपी राजेश कुमार की मुहिम से कौशाम्बी पुलिस में स्वच्छता और कार्यसंस्कृति का नया अध्याय
Kaushambi News : कौशाम्बी पुलिस का स्वच्छता अभियान — एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में थाने चमक रहे हैं, कार्यसंस्कृति में नया निखार दिखा।
Kaushambi News ( Image From Social Media )
Kaushambi News : “जहां स्वच्छता, वहीं श्रेष्ठता” — इसी संदेश को धरातल पर उतारते हुए पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार के निर्देशन में रविवार को जनपद के सभी थानों, पुलिस चौकियों और कार्यालयों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस अभियान में पुलिसकर्मियों ने केवल झाड़ू ही नहीं उठाई, बल्कि अपने व्यवहार से यह साबित किया कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि संस्कार है। थाना परिसरों, मालखानों, अभिलेख कक्षों, हवालातों से लेकर पुलिस आवासों तक हर कोना चमकाया गया। कूड़ा-करकट का निस्तारण कर परिसर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाया गया।
एसपी राजेश कुमार ने स्वयं साफ-सफाई की समीक्षा करते हुए कहा कि “स्वच्छता एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह पुलिस की कार्यशैली का स्थायी हिस्सा बनना चाहिए।” उनके अनुसार स्वच्छ परिसर में काम करने से सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन दोनों में वृद्धि होती है।‘स्वच्छता ही सेवा है’ की भावना के साथ पुलिसकर्मियों ने श्रमदान किया और यह संकल्प लिया कि वे न केवल अपने कार्यस्थल को स्वच्छ रखेंगे, बल्कि जनसामान्य को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे।पुलिस अधीक्षक की यह पहल अब हर रविवार को निरंतर जारी रहेगी। लगातार चल रहे इस अभियान का असर अब स्पष्ट दिखने लगा है — थाने चमक रहे हैं, कार्यसंस्कृति में निखार है, और पुलिसकर्मियों के चेहरे पर नई ऊर्जा की चमक है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



