TRENDING TAGS :
Kaushambi News: कौशांबी में मंदिर से चोरी हुई घंटी पुलिस मुठभेड़ के बाद बरामद, दो चोर गिरफ्तार
Kaushambi News::घायल बदमाश ने अपना नाम अरविंद कुमार बिंद बताया, जो मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसका साथी अयोध्या प्रसाद भी उसी जिले से निकला।
Kaushambi News
Kaushambi News: भक्ति जब अपमानित होती है, तो उसकी गूंज सिर्फ मंदिर तक सीमित नहीं रहती, वह गांव की सड़कों, आंखों की बेचैनी और पुलिस के माथे की शिकन तक पहुंचती है। ऐसा ही कुछ बीते दिनों कौशाम्बी के दुर्गापुर गांव में हुआ, जब भैरो बाबा मंदिर से एक रात घंटे चोरी हो गए। आरती हुई, दीप जले, लेकिन बिना घंटे की टंकार के… और तभी गांव की चुप्पी में एक सवाल गूंज उठा, क्या अब भी भगवान हमारी रक्षा करेंगे।
इस सवाल का जवाब, एक सप्ताह बाद उसी गांव की मिट्टी ने फिर से सुना, जब घंटा बजा… लेकिन इस बार सिर्फ भक्ति से नहीं, बल्कि पुलिस की गोली और गूंज से।पिपरी थाना क्षेत्र की लोधौर चौकी इंचार्ज बीती रात रोज़ की तरह गश्त पर थे। हर रात की तरह गांव सोया हुआ था, लेकिन आसमान में हल्की बेचैनी तैर रही थी। करीब 2:30 बजे, जैसे ही चौकी प्रभारी को मुखबिर से खबर मिली कि वही दो संदिग्ध जो मंदिर से घंटे काटकर ले गए थे, दुबारा गांव के बाहर देखे गए हैं, वह बिना वक्त गंवाए मौके की ओर भागे।अंधेरे में हल्की रोशनी और मोटरसाइकिल की चुपचाप सरसराहट जैसे ही टॉर्च की रोशनी पड़ी, दोनों बदमाश चौकन्ने हुए और भाग खड़े हुए। पुलिस ने चेतावनी दी, लेकिन जवाब में आया एक झटका एक गोली। ये कोई सामान्य चोर नहीं थे, ये वो थे जो मंदिर की शांति के साथ-साथ गांव की आत्मा को भी छलने निकले थे।
तुरंत थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह को सूचना दी गई। उन्होंने मोर्चा संभाला और दूसरी ओर से रास्ता रोकते हुए बूंदा-बरेठी नहर मार्ग पर जाल बिछाया गया। भागते बदमाशों की बाइक जैसे ही गिरी, दोनों झाड़ियों की तरफ भागे और पुलिस पर फिर से फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। दूसरा अंधेरे में छिपने की कोशिश में भाग निकला, लेकिन पुलिस की टीम ने गांव की जमीन को इंच-इंच छान डाला और उसे भी पकड़ लिया।
घायल बदमाश ने अपना नाम अरविंद कुमार बिंद बताया, जो मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसका साथी अयोध्या प्रसाद भी उसी जिले से निकला। दोनों के पास से बरामद हुए वो 12 घंटे, जिन्हें देखकर गांव वालों की आंखों में आंसू और होंठों पर जय भैरो बाबा का स्वर लौट आया। साथ ही दो देसी तमंचे, कारतूस, फर्जी आधार कार्ड, औजार और नकदी भी बरामद हुई।
ये सिर्फ बरामदगी नहीं थी, ये उस भरोसे की वापसी थी जो मंदिर की छत के नीचे बैठकर लोग हर सुबह दोहराते थे। वो घंटे जो अब फिर से मंदिर की दीवारों से टकराकर गूंजेंगे, वो आरती जो अब फिर पूरी होगी, वो गांव जो अब पुलिस के प्रति सिर झुकाए धन्यवाद कहेगा।इस ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने इसे एक केस नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी माना। और यही कारण है कि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने टीम की खुले दिल से सराहना करते हुए कहा, हमारे जवान सिर्फ कानून नहीं, लोगों की उम्मीद की भी रक्षा करते हैं।
घायल बदमाश को जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया है। मौके पर फील्ड यूनिट ने पहुंचकर विधिक कार्यवाही की। दोनों अभियुक्तों पर कई अन्य मंदिरों में चोरी की घटनाओं में शामिल होने का शक है, जिसकी पूछताछ जारी है। गांव अब शांत है, लेकिन उस सन्नाटे में अब डर नहीं, संतोष है। मंदिर में आरती फिर गूंजती है… और घंटा बजने से पहले लोग पुलिस के उस जवाब को याद करते हैं, जिसने भक्ति को उसकी आवाज़ लौटा दी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!