Kaushambi News : कौशांबी में पुलिस दीवान पर सीज बाइक से टायर चोरी का आरोप

Kaushambi News : कौशांबी में पुलिस का नया कारनामा, सीज बाइक का टायर बदलते दीवान खाकी की साख पर उठे सवाल

Ansh Mishra
Published on: 24 Oct 2025 1:56 PM IST
Kaushambi News : कौशांबी में पुलिस दीवान पर सीज बाइक से टायर चोरी का आरोप
X

Kaushambi Police News ( Image From Social Media )

Kaushambi News : रिश्वत की रकम लेकर ओवरलोड गाड़ियों को पास कराने के मामले में जांच की आंच अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि कौशांबी जनपद में पुलिस का एक नया कारनामा सुनने में आ रहा है, एक बार फिर वायरल हुए एक वीडियो ने पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। वायरल वीडियो में पुलिस की वर्दी से सुसज्जित एक पुलिसवाले साहब सड़क किनारे दो पहिया गाड़ी में टायर ट्यूब लगवा रहे हैं, बगल में ही खड़ी एक और दो पहिया गाड़ी जिसका नंबर UP -71 AC- 7763 है जो कि सीज बताई जा रही है जिसका टायर ट्यूब सहित पूरा पहिया ही बदलने की बात चल रही है।

वायरल वीडियो मूरतगंज चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है, वीडियो में चौकी में तैनात दीवान रविंद्र कुमार सड़क किनारे खड़े दिख रहे हैं और उनके पास बाइक का मिस्त्री UP 71 AC 7763 नंबर की बाइक का पिछला पहिया खोल रहा है, वहीं बगल में ही UP-62 U-5476 नंबर की एक और बाइक खड़ी है जोकि दीवान जी की बताई जा रही है, जिसका पिछला पहिया खुला हुआ है, वीडियो में पहिया खोल रहा मिस्त्री टायर, ट्यूब और रिम सहित पूरा पहिया बदलने की बात कह रहा है। बताया जा रहा है कि यह बाइक पुलिस ने सीज की थी जोकि काफी समय से चौकी में खड़ी थी।

वहीं सूत्रों की मानें तो चौकी में तैनात दीवान रविंद्र कुमार की नजर बाइक के पिछले टायर पर काफी दिनों से थी और वो बस मौके की तलाश में थे कि कब उन्हें सही समय मिले और उस बाइक का टायर ट्यूब अपनी बाइक में डलवा लें, फिर क्या था दीवान जी ने आखिर समय निकाल ही लिया और अपनी योजना के मुताबिक काम को अंजाम दे डाला, जिसका किसी ने बड़ी ही सावधानी से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया...

तो क्या अब पुलिस चौकी में सीज खड़ी गाड़ियों के टायर ट्यूब भी सुरक्षित नहीं रहे

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के माध्यम से दीवान रविंद्र कुमार पर लगे आरोप कहां तक सही यह तो फिलहाल जांच के बाद ही पता चल पाएगा, किंतु क्षेत्र में इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है, लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर वह खाकी जो जनता को चोरों से बचाती है आखिर कैसे टायर और ट्यूब की चोरी कर रही है, जब पुलिस ही चोर बन गई तो आखिर साहूकार कौन है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!