×

Kaushambi News: गौहानी कला दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश: मुठभेड़ में मुख्य आरोपी घायल, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

Kaushambi News: पुलिस टीमों ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस डाटा की गहन जांच की। इसके आधार पर मलाका, थाना चरवा निवासी वीरेंद्र पुत्र जगपति का नाम संदिग्ध रूप में सामने आया।

Ansh Mishra
Published on: 2 July 2025 10:06 AM IST
Kaushambi News: गौहानी कला दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश: मुठभेड़ में मुख्य आरोपी घायल, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद
X

Kaushambi News

Kaushambi News: गौहानी कला गांव के बाहर खेतों में महिला और युवक की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। बुधवार को थाना चरवा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी वीरेंद्र को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। फायरिंग के दौरान वीरेंद्र के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

घटना से फैली थी सनसनी, तीन टीमें गठित

घटना 29 जून की है, जब गौहानी कला गांव के बाहर खेतों में एक महिला और एक युवक के शव संदिग्ध हालात में बरामद हुए थे। मामला सामने आते ही जिले भर में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तत्काल थाना चरवा पर मुकदमा अपराध संख्या 137/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर थाना चरवा, एसओजी और सर्विलांस यूनिट की संयुक्त टीमें गठित की गईं।

तकनीकी जांच से सामने आया वीरेंद्र का नाम

पुलिस टीमों ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस डाटा की गहन जांच की। इसके आधार पर मलाका, थाना चरवा निवासी वीरेंद्र पुत्र जगपति का नाम संदिग्ध रूप में सामने आया। एक अन्य व्यक्ति की भूमिका भी सामने आई है, जिसकी तलाश जारी है।

मुखबिर से मिली सूचना, मुठभेड़ में हुई गिरफ्तारी

बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि वांछित आरोपी वीरेंद्र ग्राम काजू के पास मुर्गी फार्म के आसपास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीमों ने क्षेत्र की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपी ने अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। चेतावनी देने के बावजूद जब आरोपी ने दोबारा फायर किया, तब पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान वीरेंद्र के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

जिला अस्पताल में भर्ती, दूसरा आरोपी फरार

घायल आरोपी को तत्काल जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में दूसरा अभियुक्त भी शामिल है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।घटना के महज तीन दिनों के भीतर पुलिस ने तकनीकी और मानव स्रोतों की मदद से मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में खौफ देखा जा रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story