Kaushambi News: दीपों की जगमगाहट में सावधानी की रौशनी भी जलाएं- एसपी राजेश कुमार

Kaushambi News: एसपी राजेश कुमार ने दी जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील, कहा— खुशियों के इस पर्व पर सुरक्षा और जिम्मेदारी दोनों जरूरी हैं।

Ansh mishra Mishra
Published on: 18 Oct 2025 10:16 AM IST (Updated on: 18 Oct 2025 10:17 AM IST)
Light the light of caution in the light of lamps — SP Rajesh Kumar
X

दीपों की जगमगाहट में सावधानी की रौशनी भी जलाएं — एसपी राजेश कुमार (Photo- Newstrack)

Kaushambi News: जनपद के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शनिवार को जनपदवासियों सेभावनात्मक अपील की है कि दीपावली खुशी का पर्व है, लेकिन जरा-सी लापरवाही इस खुशी को हादसे में बदल सकती है। इसलिए, पटाखे चलाएं मगर नियम और जिम्मेदारी के साथ।

बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले

एसपी ने कहा कि दीपावली पर बच्चे सबसे अधिक उत्साहित रहते हैं, लेकिन माता-पिता की जरा-सी अनदेखी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को कभी भी अकेले पटाखे न फोड़ने दें। फुलझड़ी, अनार, चकरी जैसे हल्के पटाखे ही वयस्क की निगरानी में जलवाएं। बच्चे की मुस्कान सुरक्षित रहे, यही सच्ची दीवाली है।

-एसपी ने दिए सुरक्षित दीवाली के 6 मंत्र

-खुली जगह पर ही आतिशबाज़ी करें।

-पास में पानी और रेत की बाल्टी जरूर रखें।

-जले हुए या असफल पटाखे के पास दोबारा न जाएं।

-ढीले या सिंथेटिक कपड़े न पहनें, सूती कपड़े पहनें।

-बच्चों और बुजुर्गों को भीड़भाड़ से दूर रखें।

-सिर्फ लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही पटाखे खरीदें।

अवैध पटाखा बिक्री पर सख्त निगरानी

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद भर में अवैध और खतरनाक पटाखों की बिक्री पर रोक के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी दुकानदार नियमों की अनदेखी करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।दीपावली का उल्लास कानून के दायरे में रहकर ही मनाएं।

प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

त्योहार के दौरान पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और पटाखा बिक्री स्थलों पर थाना प्रभारी और सर्किल अधिकारी स्वयं निगरानी कर रहे हैंअग्निशमन विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आकस्मिक घटना में तत्काल राहत मिल सके।

सुरक्षा ही सबसे सुंदर सजावट है

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि जनपद पुलिस पूरी तरह तत्पर है कि हर नागरिक सुरक्षित और शांतिपूर्ण दीपावली मना सके। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की, कि संवेदनशीलता, संयम और सुरक्षा के साथ ही दीपावली की रोशनी फैलाएं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!